केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का निर्णय। रामअवतार मीणा ने दी पत्रकार वार्ता में जानकारी।
वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास @ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौली।भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामअवतार मीणा एवं उनकी टीम द्वारा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बामनवास विधानसभा क्षेत्र के घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया है। आगामी 3 महीने तक मीणा एवं उनकी टीम के 25 लोग संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के घर घर तक जाकर पिछले 9 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों को एक पत्रक के माध्यम से हर घर के मुखिया तक पहुंच जाएंगे। पत्रक में योजनाओं का पूर्ण विवरण दिया गया है। कब योजना प्रारंभ हुई और राजस्थान में कितने लोगों ने योजना का लाभ लिया है।
मीणा द्वारा संग्रहित योजनाओं के इस पत्रक का आज भाजपा के क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में शिवपुरी कॉलोनी स्थित नव दुर्गा मंदिर धर्मशाला में प्रातः 11:00 विमोचन किया गया।
पत्रक में स्वच्छ भारत मिशन, उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास, घर -घर नल, जन -धन,मुद्रा,मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसान सम्मान निधि, एक्सप्रेस हाईवे, योग दिवस, जनजाति गौरव दिवस, समर्थन मूल्य, श्री राम मंदिर, धारा 370, सुकन्या समृद्धि, प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम, बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ, डीडी किसान चैनल,मन की बात, हर घर तिरंगा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, कामधेनु सहित 20 योजनाओं का उल्लेख किया गया है तथा राजस्थान के लाभान्वितओं की संख्या का अंकन भी किया गया है।
इस पत्र की सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रशंसा की और कहा कि यह पत्रक केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जनता के बीच बताने में मील का पत्थर साबित होगा। हर व्यक्ति को केंद्र की संचालित योजनाओं के बारे में घर बैठे पूर्ण जानकारी मिलेगी तथा इसको घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प भी सभी कार्यकर्ताओं ने लिया
मीणा ने बताया कि उनकी 25 कार्यकर्ताओं की टीम हर गांव में घर घर तक जाकर इस पत्र का वितरण करेगी इस कार्य के लिए उन्होंने अप्रैल मई-जून तक लगभग 3 महीनों का चयन किया है। कार्यकर्ता घर घर जाकर पत्रक के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे तथा स्थानीय समस्याओं का भी संकलन करेंगे।
किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री मीणा ने इस अभियान का नाम आपका बेटा आपके द्वारा घर-घर दस्तक घर-घर प्रणाम नाम दिया है। जिसमें 2लाख लोगों से संपर्क करने का संकल्प लेकर 21 अप्रैल से इस कार्यक्रम की शुरुआत कर निकल चुके हैं। इस पत्र के विमोचन पर कार्यकर्ताओं का जबरदस्त समर्थन एवं उत्साह देखने को मिला।
उपस्थित लोगों को भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओमप्रकाश डगोरिया,पंचायत समिति प्रधान कृष्ण पोसवाल, जिला परिषद सदस्य रूप सिंह अधाणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामनिवास गुर्जर, मुरारीलाल मंगल, घनश्याम बिडला, रामसहाय फागणा, हनुमत दीक्षित, मंडल अध्यक्ष लखन लाल मीणा, मित्रपुरा मंडल अध्यक्ष प्रेम पाल गुर्जर, महामंत्री महेश शास्त्री, गोविंद नारायण भदोरिया, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चौधरी, द्वारा संबोधित किया गया।
इस अवसर पर युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुंदर सिंह गुर्जर, पूर्व अध्यक्ष लोकेश शर्मा,सीमा वर्मा, शोभा गर्ग, पुष्पेंद्र राठोर, किसान नेता लक्ष्मी नारायण गुर्जर, बबलू सेन, किसान मोर्चा के मित्रपुरा मंडल अध्यक्ष राम रस मीणा, अशोक यादव,आसाराम मीणा, गिर्राज सैनी, लक्ष्मी चंद मीणा, बुद्धि प्रकाश जोशी, केशव राजौरा, रामकेश खटाना,रेवडमल गुर्जर, श्यौजीराम मीणा, भंवर सिंह राजावत, कुशलपुरा सरपंच हुकुम सिंह जोलिया, बांस गंगवाड़ा सरपंच जगदीश नारायण गुणसारिया, मंजू वर्मा,ओम प्रकाश गुर्जर, हरिमोहन मीणा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।