हिंदुस्तान जिंक से निकली जहरीली गैस, आमजन खासी से परेशान,मचा हड़कंप।
वीरधरा न्यूज़। पुठोली@श्री चंद्रप्रकाश भावसर।
चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय के निकटवर्ती पुठोली स्थित हिंदुस्तान जिंक में 25 दिसंबर शुक्रवार को तीव्र गति से एक जहरीली गैस फैली जिससे आम नागरिक परेशान होने लगे ओर मौके पर हाहाकार मच गया जिससे लोगों की सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ा।
जानकारी के अनुसार वृद्ध व बच्चे खासी के शिकार हुए और काफी टाइम तक चलने लगी। हवा का रुख पुठोली की तरफ होने से नई आबादी मूंगा खेड़ा में इसका असर बहुत रहा।
एक कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणावत आये हुए थे उनको भी इसकी भनक लगी इसके बाद इस बात से पत्रकारो व ग्रामीणों ने अवगत कराया, रविंद्र सिंह राणावत दमामी समाज द्वारा आयोजित पुठोली हायर सेकेंडरी स्कूल में क्रिकेट प्रतियोगिता में आये हुए थे। कार्यक्रम शुरू हुआ तो इस जहरीली गैस से लोगो के मास्क लगे हुए थे फिर भी उस गैस को नहीं रोक पा रहे थे। कुछ मिनट तक बहुत ही असर रहा। वहां पर भी एकाएक सभी को खांसी आने लगी।
इस पर प्रधान प्रतिनिधि ने उपखंड अधिकारी को बिना देरी किये अवगत कराया और क्ष्रेत्र वासियो को भरोसा दिलाया इस समस्या से निजात दिलाने की पूर्ण कोशिश की जाएगी।