Invalid slider ID or alias.

8 महीने मे तीसरी बार चित्तौडगढ से प्रधानमंत्री कार्यालय तक पैदल यात्रा करेगें रिठौला के जयपाल।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडगढ। देश में बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए जनसंख्या नियंत्रण क़ानून कि मांग को लेकर आठ माह में ही तीसरी बार दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यलय तक पैदल यात्रा करने जा रहें जयपाल ओढ़ ने बताया कि भारत आबादी के मामले मे चीन को पछाडते हुए दुनिया का नम्बर वन देश बन गया है। आबादी के मामले मे भारत दुनिया के पहले पायदान पर पहुंच चुका है और क्षेत्रफल के मामले मे भारत सातवे नम्बर पर है। भारत का क्षेत्रफल 3287240 वर्ग किमी. है। दुनिया के मुकाबले 2.4 प्रतिशत जमीन है और 18 प्रतिशत आबादी है व देश का जंगल मात्र 24 प्रतिशत हैं जो करीब 150 करोड की आबादी के लिए बहुत कम है। आबादी के हिसाब से पानी भी बहुत कम है। पीने लायक पानी 3 प्रतिशत है जो कि आबादी के लिए बहुत कम है। भारत सरकार जल्द ही जनसंख्या नियत्रंण कानून लागु नही किया तो आने वाले 20-25 सालों मे देश की स्थिति खराब हो सकती है। पानी के लिए देश मे गृह युद्व की स्थिति बन सकती है। भारत सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून देश मे लगा कर भारत के हर नागरिक को अच्छी हवा, पीने लायक पानी, सबको खाने लायक भोजन और सबको पक्का मकान, शिक्षा व रोजगार दे सकती है। भारत मे हर साल एक ऑस्ट्रेलिया जितनी आबादी पैदा होती है। जनसंख्या नियंत्रण कानून देश मे लागु करवाने के लिए रिठौला के जयपाल करीब 10 वर्ष से लगातार सरकार से मांग कर रहें है, इस मांग को लेकर वो 1 मई से तीसरी बार चित्तौडग़ढ़ से दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यलय तक पैदल यात्रा करेंगे।

Don`t copy text!