Invalid slider ID or alias.

भाजपा मंडल बस्सी ने जयंती पूर्व प्रधानमंत्री वाजयेपी को याद किया, सेमलपुरा में हुए कई कार्यक्रम।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री देशरत्न अटल बिहारी वाजयेपी की जयंती पर भाजपा मंडल बस्सी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान अटल जी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। मंडल महामंत्री रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि शुक्रवार को सेमलपुरा स्थित श्री मोड का बालाजी मंदिर परिसर में अटल जी की जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम कर मनाई गई जयंती।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष भँवर सिंह खरड़ी बावड़ी व पूर्व उपप्रधान सी.पी.नामधराणी ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी वाजपेई देश के ही नहीं बल्कि विषय के सर्वमान्य,सर्वप्रिय नेता थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में समाज के अंतिम पायदान पर रह रहे लोगों को समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए कई योजनाएं चलाई। उनके अटल इरादे परमाणु बम का परीक्षण तथा कारगिल युद्ध में देखने को मिला । अटल जी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से देश के सभी गांव को सड़क से जोड़ने की शुरुआत की थी।जयंती कार्यक्रम में बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मास्क वितरण कर एंव मन्दिर परिसर लगे पड़े पौधों को रख रखाव कर पानी पिलाया। जयंती कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष भँवर सिंह खरडी बावड़ी,पूर्व उपप्रधान सी.पी.नामधराणी,जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि व मंडल महामंत्री रामेश्वर धाकड़, मण्डल मंत्री जितेंद्र शर्मा,सुरेंद्र व्यास शर्मा,मण्डल प्रवक्ता रमेश धाकड़,जीएसएस अध्यक्ष शिव लाल शर्मा,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि घीसु लाल भाबी,शांतिलाल काटका,नगरी सरपंच देवकिशन रेगर,निर्भय राम धाकड़,प्रहलाद राय तेली, प्रकाश डांगी,गब्बूर धाकड़,रतन लाल धाकड़,गोविंद कुमार मूंदड़ा,राजू धाकड़,प्रकाश धाकड़, सत्यनारायण मीणा, प्यार चन्द भील,समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Don`t copy text!