Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-पेपर आउट मामले में बर्खास्तगी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। राजस्थान भर्ती परीक्षाओं के पेपर आउट मामलो को लेकर आम आदमी पार्टी चित्तौड़गढ़ द्वारा मुख्यमंत्री एवं आरपीएससी चेयरमेन की बर्खास्तगी की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
आप द्वारा दिये ज्ञापन में बताया कि राज्य में लगातार पेपर आउट हो रहे हैं, मेहनत कर रहे युवाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है, हाल ही में आरपीएससी के सैकण्ड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा सहित पिछले 10 वर्षों में एक दर्जन भर्तीयों के पेपर आउट होने से परीक्षाएँ रद्द करनी पड़ी। ज्ञापन में राज्य की हुई एलडीसी, जेल प्रहरी, काॅन्स्टेबल, लाइब्रेरियन, टेक्निकल हेल्पर, वनरक्षक सहित समय समय पर हुई कईं भर्ती परीक्षाओं के रद्द होने के हवाले के साथ नकल माफियाओं, पेपर आउट गिरोह को संरक्षण देने व पारदर्शी तरीके से परीक्षा को पूर्ण करवाने में सरकार को असफल बताते हुए मुख्यमंत्री एवं आरपीएससी चेयरमेन को तुरन्त बर्खास्त किये जाने की मांग की ताकि लाखों युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ से मुक्ति मिल सके।
इस अवसर पर संगठन के जिला सचिव बृजेश चैखड़ा, जिला अध्यक्ष अनिल चंदेल, जिला मीडिया प्रभारी राजीव माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष अंकुल अजमेरा, लोकसभा सचिव चांदमल गर्ग, शंकरलाल लाल लौहार आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!