Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-बीज की क्वालिटी के अनुसार ही फसल पैदा होती है: साध्वी श्री पुण्य प्रभा।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बौंली।आचार्य महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री पुण्य प्रभा जी ठाणा 4 सवाई माधोपुर के उपक्षेत्र बजरिया आदर्श नगर विवेकानंदपुरम मंडी रोड आदिनाथ नगर पटेल नगर अरिहंत कॉलोनी राज विहार कॉलोनी आदि को संभालते हुए आज आवासन मंडल महावीर जी झंडे वाले के मकान पर मंगल प्रवेश किया और श्रावक समाज को संबोधित करते हुए कहा कि जो व्यक्ति जैसा कर्म करता है उसको वैसा ही फल मिलता है बीज की क्वालिटी के अनुसार फसल की पैदावार होती है
उन्होंने कथाओं के माध्यम से अच्छे बुरे कर्मों के परिणामों को बताते हुए कहा कि हमारे जीवन के पल पल बीते जा रहे हैं बीते हुए पल किसी भी कीमत पर हम वापस नहीं प्राप्त कर सकते हैं जो व्यक्ति हर पल का सदुपयोग करता है समय का सम्यक लाभ उठाता है वह अपने जीवन मैं बहुत कुछ लाभ हासिल कर लेता है।
साध्वी श्री कल प्रातः विहार कर जैन स्थानक पोरवाल भवन आवासन मंडल में मंगल प्रवेश करेंगी दिनांक 23//4/23 रविवार को श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मंडी रोड आवासन मंडल के तत्वाधान में साध्वी श्री पुण्य प्रभा जी के सानिध्य में अक्षय तृतीया महोत्सव मनाया जाएगा जिसमें सवाई माधोपुर क्षेत्र शहर आदर्शनगर सूरवाल भगवतगढ़ व चौथ का बरवाड़ा के श्रावक श्राविकाएं शामिल होंगे
यह जानकारी सभा अध्य्क्ष अनिल कुमार जैन एडवोकेट ने दी।

Don`t copy text!