वीरधरा न्यूज़।भीलवाड़ा @ श्री जयंतीलाल कोशिथल।
भीलवाड़ा।राजसमंद जिले में देवगढ़ क्षेत्र के मिशन नींव सेवा संस्थान रतना का गुड़ा द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए दिवेर, हरेडा, नवलियापग , छापली, रतना का गुड़ा, ननाणा, जीरण, धामणियाँ, टेगी, कुँवाथल, तेजा का गुड़ा, झीलवाड़ा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, पंचायत, पुलिस थाना, वन विभाग चौकी, विघुत विभाग तथा निजी पक्षी प्रेमियों के परिसर में “मिशन परिंडा अभियान ” द्वारा 100 परिंडे लगाकर उनकी सुरक्षा का वचन लिया। संस्थापक कवि जसवंत लाल खटीक ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए भामाशाहों की मदद से खाने और पीने के 100 परिंडे लगाए गए। ताकि पक्षियों को राहत मिल सके, अपनी भूख प्यास मिटा सके।
इस पुनीत कार्य में दिनेश सालवी, नरेंद्र बोलीवाल, चेतन खटीक, भगवत सिंह चुंडावत, प्रहलाद सिंह सोलंकी, नरेंद्र सिंह सोलंकी, रामसिंह वर्मा, डॉ. प्रकाश तिवारी, जितेंद्र बैरवा, किशन रानिवाल मौजूद रहे।