Invalid slider ID or alias.

डीओआईटी के वीसी कक्ष में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने की जिला स्तरीय जनसुनवाई

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। आमजन की जन समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए तीन स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत गुरुवार को डीओआईटी के वीसी कक्ष में अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई की गई। आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिए आयोजित जनसुनवाई के तहत सभी जिला स्तरीय अधिकारी डीओआईटी के वीसी कक्ष में उपस्थित रहे। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने एक-एक कर परिवादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
पंचायती राज, राजस्व, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पुलिस सहित विभिन्न विभागों के पेंशन अतिक्रमण, पट्टा, नामांतरण आदि परिवादों निस्तारण करते हुए एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को आमजन की समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनने और उनका यथाशीघ्र निस्तारण कर अगली जनसुनवाई से पहले तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिकारियों से महंगाई राहत कैंप के संबंध में तैयारी को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी महंगाई राहत कैंप के लिए पूर्व नियोजित तैयारी रखें। उन्होंने अधिकारियों को आपस में समन्वय कर कार्य करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Don`t copy text!