वीरधरा न्यूज़। डुंगला@श्री ऋषभ जैन।
डूंगला। उपखंड के मंगलवाड़ चौराहे पर स्थित वसुपूज्य जैन मंदिर से बुधवार रात्रि में अज्ञात चोर लाखों रुपए के आभूषण व नकदी चुरा कर ले गए।
मंदिर के पुजारी राधेश्याम वैष्णव ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि गुरुवार प्रातः वह मंदिर पहुंचा तो मंदिर का ताला खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा हुआ था और भंडार का ताला टूटा हुआ था। इस पर उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों को सूचना दी एवं पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस को सूचना दी जिस पर थानाधिकारी विक्रम सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बताया गया कि मंदिर से चोरों ने चांदी का एक बड़ा दीपक, तीन छोटे दीपक चांदी के, सात कटोरी चांदी की, 8 चांदी की कटोरी सहित अन्य करीब 2 से 3 किलो वजन के बर्तन व आभूषण चुरा लिये। इसके अलावा मंदिर का भंडार तोड़कर नगदी चुरा ली व रेजगी छोड़ कर चले गए। मंडल अध्यक्ष शांतीलाल मांडावत ने बताया कि करीब ढ़ाई वर्ष पूर्व मंदिर की प्रतिष्ठा हुई थी इसके बाद भण्डार आज तक नहीं खुला। इससे संभावना है कि भण्डार में आठ से दस लाख की नगदी होने की आशंका है। इस मंदिर में इस दरमियान कई बड़े आयोजन भी हुए हैं।
घटना की सूचना पर अतिरिक्त कलेक्टर मुकेश कलाल, उपखंड अधिकारी गोवर्धन लाल मीणा सहित मंदिर मंडल के सदस्य मदन लाल मेहता, किशन लाल सांखला, निर्मल कुमार बलाला, जमना लाल कराड़, उमेश मेहता सहित अन्य भी मौके पर पहुंचे। बताया गया कि चोर मंदिर की चारदीवारी फांदकर अंदर गये व मंदिर का ताला तोड़ा। यहां सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से चोरो की संख्या आदि का पता नहीं चल पाया है।
Invalid slider ID or alias.