वीरधरा न्युज। शनि महाराज आली@ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।
कपासन। मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि धाम श्री शनि महाराज आली का तीन दिवसीय वार्षिक मेला बधुवार को धार्मिक अनुष्ठान और मंदिर पर ध्वाजा चढ़ाने के साथ शुरू हुआ जिसके बाद आज शाम को भजन संध्या आयोजित होगी।
प्रबंध कार्यकारिणी के सचिव कालू सिंह ने बताया कि तीर्थ स्थल पर तीन दिवसीय वार्षिक मेला आज से शुरू हो गया मंदिर परिसर में बुधवार सुबह पुजा पाठ के साथ यज्ञ शुरू किया जिसमें प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष छगन लाल गुर्जर, सदस्य गोपाल सुथार, रतन सुथार, भगवान लाल गाडरी, भेरूलाल गाडरी, पुजारी प्रशांत गिरी, देवगिरी, ओम गिरी सहित सदस्यों ने यज्ञ में भाग लेकर आहुतियां दी। पंडित प्रकाश शर्मा ने विधि विधान से यज्ञ करवाया पुर्णाहुति के साथ ध्वजा की पुजा अर्चना की गई और गाजे बाजे के साथ मुख्य मंदिर नवग्रह मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई, इसके साथ कमेटी के संरक्षक नरेंद्र पाल सिंह, अध्यक्ष छगन लाल गुर्जर, कालू कीर आदि कि उपस्थित में मंदिर के भंडार खोलकर भेंट राशि निकाली गई जिसकी आज दिन भर गिनती की जाएगी।
मेला शुरू होने के साथ ही मेलार्थियों की चहल पहल शुरू हो गई मेला ग्राउंड में दुकानें सज गई है, सुरक्षा मद्देनजर पुलिस जाप्ता सहित कमेटी के सुरक्षाकर्मि तैनात किए गए। तीर्थ स्थल पर 16 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी, गर्मी के मद्देनजर छाया पानी की माकूल व्यवस्था की गई।
आज शाम रंगा रंग भजन संध्या आयोजित होंगी जिसमें भजन गायिका माया गुजरी प्रकाश माली महेंद्रवास नरेश राव, हंसा रंगीली हिना डांगी, प्रिया मारवाड़ी, राजा छैला कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।