वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
अतिरिक्त जिला कलक्टर शैलेष सुराणा की अध्यक्षता में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार कक्ष में आयोजित की गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नेे उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिकित्सा संस्थानो के भौतिक एवं मानवीय संसाधनों उपयोग किया जावे। 108/104 के निरीक्षण किया जाना सुनिश्चित करे। विभागीय गतिविधयो को निर्धारित कार्ययोजना बना क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जावे। संस्थाओ की प्रगति पर विशेष फोकस रखा जावे।
रोगियो की सुविधा प्रथम हो, चिकित्सा अधिकारी अपने क्षैत्रा में निर्धारित लक्ष्यानुसार निरीक्षण व भ्रमण सुनिश्चित करे।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर द्वारा चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग से संबंधित गति विधियो की प्रस्तुतीकरण के माध्यम से समीक्षा की गई। उन्होने फ्लैगशीप योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एंव जांच योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये। उन्होने खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारीया, चिकित्सा अधिकारियो को निर्देशित किया कि योजना के क्रियान्वयन में कोताही कतई बर्दाश्त नही की जावेगी। योजना का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी को दिया जाना सुनिश्चित करे।
डॉ महेन्द्र शर्मा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा खण्डवार परिवार नियोजन गतिविधियो की समीक्षा कर कम प्रगति के चलते आवश्यक सुधार के निर्देश प्रदान किये।
डीपीएम ने बैठक मे जेएसवाई, मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना, पीएमएसएमए, आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रो, एएमआर, बाल एंव मातृ मृत्यु दर की समीक्षा की।
निरोगी राजस्थान योजना की प्रगति प्रस्तुत करते हुए डीपीसी डॉ देवीलाल धाकड ने अवगत कराया कि जो संस्थान ई-औषधि सॉफ्टवेयर पर राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार 8 बिन्दुवार ईन्द्राज कार्य नहीं कर रहे है, जिससे उनकी प्रगति चिकित्सा संस्थानवार जिला स्तर से रेंक कम आ रही है। उन संस्थान का प्रत्येक बिन्दु का विश्लेषण कर तुलनात्मक प्रगति प्रस्तुत करने हेतु बीसीएमओ को निर्देशित किया।
सीएमएचओ ने प्रभारियो को मलेरिया क्रेश प्रोग्राम के प्रभावी क्रियान्वयन एंव नियंत्रण हेतु गुणवत्तापूर्ण गतिविधियो को सम्पादित करने के निर्देश प्रदान कियें, उन्होने बताया कि मौसमी बिमारीयो के प्रसार को रोकने हेतु आरआरटी का गठन, दवाओ की उपलब्धता, नियंत्रण कक्ष की स्थापना, मुख्यालय पर ठहराव एंव सर्वे कार्य को गति प्रदान किया जाना सुनिश्चित करे। एन्टीलार्वा, एन्टी एडल्ट एंव सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही प्रभावी एंव नियमित किया जाना सुनिश्चित करे।
डॉ पंकज सोनी आरसीएचओ एंव डॉ स्वाती मित्तल ने नियमित टीकाकरण एंव एमआर एलिमिनेशन की समीक्षा की। डॉ राकेश भटनागर, डीटीओ ने एनटीईपी कार्यक्रम की समीक्षा कर प्रगति के निर्देश प्रदान किये।
बैठक में समस्त बीसीएमओं, प्रभारी-सीएचसी एवं बीपीएम, संजना अग्रवाल, डीएनओ, खुषवन्त कुमार हिण्डोनिया, जिला डाटा मैनेजर आईडीएसपी, अविनाश उपाध्याय, अनिल शर्मा यूपीएम, राजेन्द्र कुमार खटीक, एसओ, शफीक ईकबाल शैख, विकास आचार्य, नारायण लाल भाम्बी सूचना सहायक सहित अन्य सलाहकार व कर्मचारी उपस्थित थे।