Invalid slider ID or alias.

जिला कलक्टर ने नवाचार के तहत बानसी में किया एकलव्य ज्ञान केंद्र का लोकार्पण एवं खेल स्टेडियम का शिलान्यास।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने मंगलवार को बानसी के महात्मा गांधी विद्यालय परिसर में एकलव्य ज्ञान केंद्र तथा कला एवं संस्कृति हॉल का लोकार्पण किया। उन्होंने डीएमएफटी मद से बनने वाले खेल स्टेडियम का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर ने कहा कि पूरे जिले में 5 करोड़ की लागत से 105 एकलव्य ज्ञान केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही जिले में 100 खेल स्टेडियम भी बनाए जा रहे हैं। इनका उद्देश्य गांवों में भी शहरों के जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। इनके निर्माण से गांव में सकारात्मक माहौल बनेगा। उन्होंने कहा कि बानसी में स्कूल की मरम्मत के लिए डीएमएफटी फंड से राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
कार्यक्रम में स्कूली बालिकाओं द्वारा स्वच्छ भारत मिशन पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसकी जिला कलक्टर सहित अतिथियों ने प्रशंसा की। इस अवसर पर बड़ी सादड़ी उपखंड अधिकारी बिंदु बाला राजावत, खंड विकास अधिकारी दीपक चौधरी, तहसीलदार नरेंद्र कुमार, सरपंच कैलाश कुंवर चौहान, शैली पोसवाल, गोविन्द गदिया, अध्यक्ष, मेवाड़ एज्यूकेशन सोसायटी, डॉ. अशोक गदिया चांसलर मेवाड़ यूनिवर्सिटी, राधाकृष्ण गदिया, बड़ीसादड़ी डूंगला क्रय विक्रय सहकारी समिति के चेयरमैन शंभू लाल मेनारिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

सीता माता अभयारण्य का दौरा –

इससे पूर्व जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल सीता माता अभयारण्य के दौरे पर रहे। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से अभयारण्य में पाई जाने वाली वनस्पतियों एवं जीव जंतुओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को अभयारण्य संरक्षण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बड़ी सादड़ी उपखंड अधिकारी बिंदु बाला राजावत, खंड विकास अधिकारी दीपक चौधरी, रेंजर रविन्द्र सिंह सहित वन विभाग के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।

Don`t copy text!