Invalid slider ID or alias.

मछली पकड़ने गये युवक कि तालाब में डूबने से मौत, पुलिस ने रेसक्यू टीम कि मदद से शव बाहर निकलवाया।

 

वीरधरा न्यूज़। जाशमा @ श्री अशोक शर्मा

जाशमा।भोपाल सागर तालाब में एक युवक की डूबने की आशंका रेस्क्यू टीम ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिलने पर काम रोक दिया गया। पुलिस के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ने मंगलवार को फिर तलाश शुरु कि जिसके बाद शव तालाब से निकालकर टीम ने पुलिस को सुपुर्द किया।
भोपाल सागर थानाधिकारी भगवती लाल पालीवाल ने बताया कि मटूनिया निवासी 30वर्षीय लोकेश पुत्र जगदीश भील अपने दोस्त भेरुलाल पुत्र नाथु प्रजापत प्यार पुत्र नेता भील के साथ मछली पकड़ने के लिए भोपाल सागर तालाब पर मछली पकड़ने गया था। रात को दोनों दोस्त तो घर चले गए लेकिन लोकेश नहीं पहुंचा। रात भर उसके घर नहीं लौटने पर सुबह परिजनों ने उसकी तलाश की कहीं पता नहीं चलने पर पुलिस को सूचना दी। लोकेश के कपड़े व जूते तलाब किनारे पडे होने पर पुलिस ने रेस्क्यू टीम को बुलाया गया जिससे उसकी तलाश शुरू की लेकिन शाम तक सफलता नहीं मिली इधर परिजनों का कहना है कि लोकेश का मटूनियां गांव में ससुराल है और वह लंबे समय से यही रहता है वह सोमवार शाम को वह अपने मित्र भेरु व प्यार चंद के साथ मछली पकड़ने तालाब पर गया था, जो नहीं लोटा, इधर पुलिस में बताया की लोकेश के दोनों मित्र घर से फरार हैं।
पुलिस ने रेसक्यू टीम कि मदद से मंगलवार को शव निकलवाकर पीएम करवा परिजनों को सौंप दिया, रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले कि जाँच कर रही है।

Don`t copy text!