वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
आकोला। राज्य सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को समर्थन मूल्य पर सरसों, चना तोल केंद्र ग्राम सेवा सहकारी समिति आकोला के माध्यम से तौल शुरू किया गया।
सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्यों सरसों 5450 रुपये, चना 5335 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया। तौल केंद्र प्रभारी अधिकारी सत्येन्द्र कुमार गौड़ कृषि पर्यवेक्षक आकोला ने कृषकों को बताया कि अपनी उपज अच्छी तरह साफ कर छानकर ही लावें, एक टोकन के साथ एक ही व्यक्ति सरसों अधिकत 35 क्विंटल, चना 25 क्विंटल तुलाई केंद्र पर आवे। तौल केंद्र पर छांया एवं पानी की व्यवस्था की गई। तौल केंद्र शुभारंभ करने के इस अवसर पर सत्येन्द्र गौड़, सहकारी समिति अध्यक्ष शौकत मंसूरी, उपाध्यक्ष छोगालाल जाट, सरपंच तारा मालीवाल, पूर्व सरपंच अनिल सहलोत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रभु लाल माली, मोहन लाल जाट, शंकरलाल मालीवाल, नानु राम, गणपत लाल यादव, ईसाक मंसूरी, दिनेश पटवा, गोपाल यादव, हिम्मत टांक, रमेश चंद्र, मांगीलाल जाट आदि उपस्थित थे।