Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-कुमावत समाज ने निकाली तुलसा जी की बिंदोली और दस्तूर किया।

 

वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

बिनोता।श्री क्षत्रिय मेवाड़ा कुमावत समाज के तत्वाधान एवं श्री चारभुजा सेवा संस्थान व पांच गाँव चोखले के सानिध्य में तृतीय आदर्श एवं तुलसी विवाह सम्मेलन 23 अप्रैल आखा तीज को लेकर श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर पर समाजजन एकत्रित होकर तुलसा जी को लेने भेरूलाल दोराया के घर पहुंचे, वहाँ पर दोराया परिवार जनो ने समाजजनों को स्वागत सत्कार करने के बाद धार्मिक एवं सामाजिक परम्परानुसार तुलसा जी की रस्म अदा की।
मिडिया प्रभारी मनोज अन्यावडा ने बताया की तुलसा जी की बिंदोली गाजे-बाजे के साथ दोराया परिजनो ने बिंदोली के दौरान तुलसा जी को सर पर धारण करते हुए गाँव के मुख्य चोराहे शीतलामाता, पुराने बस स्टेण्ड,नये बस स्टेण्ड होते हुए पुनः श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर पहुंची।जहां पर समाजजनों ने तुलसा जी की आरती की और प्रसाद वितरित किया। अन्यावडा ने बताया की रेवास-देवड़ा से समाजजनों ने तुलसा जी का चीडी दस्तूर सामाजिक परम्परानुसार करने के बाद टांक परिवार के मदन लाल कुमावत परिजनों एवं महिलाओ ने चाक-दोवड़ा की रस्म की।
इस अवसर पर कुमावत समाज के पटेल, पँच, सामूहिक विवाह सम्मेलन कमेटी के पदाधिकारी- सदस्य सहित काफी संख्या में महिलाये एवं बच्चे थे।

Don`t copy text!