डीएसटी की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही 243.370 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित ब्रेजा कार जब्त।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। डीएसटी व बेंंगू थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए रविवार रात 243.370 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित ब्रेजा कार को जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत पुलिस निरीक्षक मय टीम व अजयराज सिंह उ.नि. थाना बेंगू मय जाप्ते द्वारा बेंगू थाना के सामरिया तिराहे पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान बलवंत नगर चौराहे की तरफ से तेज गति से आती हुई ब्रेजा कार दिखाई दी। पुलिस टीम को देखकर कार चालक गाड़ी को रोककर मौके से भाग गया जिसका पुलिस ने काफी पीछे गया किंतु अंधेरे का समय होने के कारण चालक भागने में सफल रहा। गाड़ी में कोई अवैधानिक वस्तु होने की पूर्ण संभावना होने के कारण पुलिस टीम ने नियमानुसार कार की तलाशी ली तो कार के अंदर 12 प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ डोडा चूरा मिला जिसका वजन किया तो कुल वजन 243.370 किलोग्राम हुआ। पुलिस ने अवैध डोडा चूरा व कार को जब्त कर लिया।
पुलिस थाना बेंगू पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।