Invalid slider ID or alias.

कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, भक्तिमय भजन संध्या के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आगाज।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार। उपखण्ड मुख्यालय पर शनिवार को भव्य भजन संध्या के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। आयोजित विशाल भजन संध्या में मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि रविन्द्र सिंह राणावत थे। मेरूठा धोबी समाज कि जाटल परिवार द्वारा गंगरार तालाब की पाल स्थित भैरूनाथ मन्दिर प्रांगण में शनिवार रात्री को एक शाम भैरूजी के नाम विशाल भजन सेध्या का आयोजन किया गया। आयोजित विशाल भजन संध्या में कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल मेवाड़ मारवाड धोबी समाज के अध्यक्ष कैलाश चन्द्र निन्दरवाल ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि गंगरार तहसीलदार गजराज मीणा, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष परमेश्वर जाट, गंगरार सरपंच प्रतिनिधि बालकृष्ण शर्मा, उपसरपंच कन्हैया लाल जीनगर थे। अतिथियों का स्वागत जाटल परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रविन्द्र सिंह राणावत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होने कमेटी सदस्यों की मांग पर भैरूनाथ मन्दिर प्रांगण में ओपन भोजनशाला का निर्माण करवाने तथा सुलभ काॅम्पलेक्स बनाने की घोषणा की। आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ भैरूनाथ के दीप प्रज्जवलित कर किया।
भैरूनाथ मन्दिर प्रांगण में देर रात तक चली भजन संध्या में भजन गायक प्रेमशंकर जाट एवं ओम वैष्णव ने विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियों पर देर रात तक श्रृद्धालु झुमते रहें।
रविवार को प्रातः सारणेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण से 151 महिलाओं ने कलश धारण किया। वही कलश यात्रा में भैरूनाथ की झांकी सजाई गई। कलश शोभा यात्रा सारणेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण से बस स्टेण्ड, सदर बाजार, चान्दपोल, पुर्बिया मोहल्ला होते हुए भैरूनाथ मन्दिर प्रांगण में पहूॅची। जहा पर महायज्ञ का आयोजन किया गया। आयोजित महायज्ञ में मुख्य वेदी सहित 51 जोड़ों द्वारा सामुहिक रूप से दो दर्जन से अधिक यज्ञवेदी पर हवन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान समाजजनों द्वारा जगह जगह भव्य स्वागत द्वार लगाये गये। कलश यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। कलश यात्रा में बेण्ड की मधुर ध्वनी पर पर नाचते हुए चल रहे थे। आयोजित कार्यक्रम में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ जिले के धोबी समाज के महिला पुरूषों ने भाग लिया।

Don`t copy text!