Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-किशोर का अपहरण कर हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार। मां का प्रेमी ही निकला निर्मम हत्यारा।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बौंली। क्षेत्र के बाटोदा थाना अंतर्गत हरीपुरा ढाणी ग्राम जीवद से 3 अप्रैल 2023 को लापता 11 वर्षीय किशोर गौरव उर्फ गोलू बेरवा के अपहरण कर हत्या करने का सवाई माधोपुर की गठित पुलिस टीम ने पर्दाफाश कर दिया और इस मामले में मृतक की मां के प्रेमी नरेंद्र उर्फ नगी मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बामनवास पुलिस उपाधीक्षक तेज कुमार पाठक द्वारा भेजे गए प्रेस नोट के आधार पर 4 अप्रैल को मृतक की मां गोवर्धनी देवी ने बाटोदा थाने में अपने 11 वर्षीय पुत्र गौरव बेरवा के 3 अप्रैल से गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद 8 अप्रैल को मृतक किशोर के हरिपुरा के खेत व कुंड पर खोपड़ी व हड्डियों के कंकाल मिले थे। प्रकरण में अपहरण हत्या कर शव को छिपाने की धारा जोड़ कर अनुसंधान शुरू किया गया जिसमें सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद गंगापुर सिटी बामनवास पुलिस उपाधीक्षक तेज कुमार पाठक के निकटतम सुपरविजन में रामकेश मीणा उप निरीक्षक बाटोदा थाना प्रभारी बौंली थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा, मलारना डूंगर थाना प्रभारी राजकुमार मीणा, साइबर सेल के सहायक उप निरीक्षक अजीत मोगा, व सहायक उपनिरीक्षक रामस्वरूप सहित 22 हेड कांस्टेबल एवं पुलिस के जवानों ने कड़ी मेहनत कर इस हत्या का पर्दाफाश कर दिया। जांच के दौरान एवं अनुसंधान साक्ष उठाकर संदिग्ध नगेंद्र उर्फ नगी व उसके दोस्त को पूछताछ के लिए बुलाया एवं पूछताछ की जिसमें वह उल्टे सीधे जवाब देने लगा जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो नगेंद्र मीणा उम्र 23 साल निवासी कोहली प्रेमपुरा थाना बामनवास ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि 3 अप्रैल को अपने मोबाइल को फ्लाइट मोड पर डाल कर अपने मजदूरी स्थल ग्राम रामगढ़ मुराडा से कच्चे रास्ते होते हुए ग्राम हरिपुरा की ढाणी में पहुंचकर घर के पास खेत पर खेल रहे बालक गौरव को बहला- फुसलाकर खेतों की तरफ ले गया एवं खेत पर बने कुंड में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी व शव को छुपा दिया। यह सब करने के पीछे बालक द्वारा उसकी मां से अवैध संबंधों की जानकारी होने पर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम जांच शुरू कर दी।

Don`t copy text!