वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। उपखंड क्षेत्र के सुदरी ग्राम पंचायत के रईपुरिया ग्राम मे शनिवार को एक खेत पर लगे हुए एक ट्रांसफार्मर से एक पक्षी के टकरा जाने से अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग की चिंगारी निकली वह आग की चिंगारी खेत में रखी हुई गेहूं की फसल मे जा पहुंची, जिससे धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल अहीर ने जानकारी देते हुए बताया कि कालू पुत्र अमरा गाडरी निवासी रईपुरिया ने अपने खेत में गेहूं की फसल इस वर्ष हुई थी एवं फसल पक जाने के पश्चात फसल की कटाई करके फसल को खेत के बीच में 2 दिन पूर्व ही किसान व उसके परिवार ने एकत्रित किया था एवं शनिवार को मशीन से फसल की निकलाई करनी थी। घटना के दौरान खेत के पास ही पड़ोसी गेहूं की फ़सल एकत्रित कर रहे थे।अचानक आग लग जाने से मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई।जिसके हाथ जो लगा उसी से आग बुझाने का प्रयास किया। उस दौरान हवा का रुख एक और ही था अन्यथा यह आग आसपास के खेतों में भी फेल सकती थी एवं बड़े स्तर पर गेहूं की फसल की बर्बादी हो सकती थी।
मौके पर उपस्थित लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल अहीर को दी। अहीर ने अग्निशमन विभाग को घटना से अवगत कराया एवं विद्युत विभाग के अधिकारी व विधायक के निजी सचिव राजू रेबारी, कांग्रेस नेता भेरू लाल गुर्जर को भी अवगत कराया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बिजली विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे। आग पर करीब डेढ़ घंटे बाद काबू पाया जा सका वही अग्निशमन वाहन मौके पर नहीं पहुंचा जिसे लेकर लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली। वहीं इस घटना को लेकर किसान एवं किसान का परिवार को काफ़ी नुकसान हुआ।