Invalid slider ID or alias.

जनसंख्या नियंत्रण क़ानून की मांग को लेकर तीसरी बार जयपाल रिठोला करेंगे दिल्ली तक पैदल यात्रा।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जनसंख्या नियंत्रण क़ानून की मांग को लेकर 1 मई को रिठोला निवासी जयपाल कलेक्ट्रेट से दिल्ली तक पैदल यात्रा कर प्रधानमंत्री से मुलाकात कर अपनी मांग का पत्र पीएम कार्यालय में सौंपेंगे।
जयपाल के अनुसार भारत के जंगल और जंगली जानवरों के लिए खतरा है। जनसंख्या विस्फोट देश मे हो रहे निर्माण के कारण जंगली जानवर शहरों और गाँवों में आ रहे है और उनकी प्रजातियां भी समाप्ति हो रही है। जंगली जानवर इस जनसंख्या विस्फोट शेर, मोर और कई तरह के जानवरों का या तो शिकार किया जा रहा है या फिर आबादी क्षेत्र में आने से इनकी जान को खतरा हैं 4-5 साल में रिठोला और ठुकरावा की पहाडियों में रहने वाले शेर और चीते सडक पर आने से उनकी मौत हो चुकी है और धीरे-धीरे जंगल भी खत्म हो रहे है। विकास के नाम पर कई पेड़ों की बली दी जा रही हैं। जनसंख्या विस्फोट जंगल और जंगली जानवरों क लिए खतरा हैं।
इसी मांग को देश में लागु करवाने के लिए तीसरी बार चित्तौड़गढ़ से प्रधानमंत्री कार्यालय तक पैदल यात्रा कर रहे हैं जयपाल रिठोला के अनुसार भारत के हर नागरिक को पक्का मकान मिले सबको अच्छी हवा, पीने लायक पानी, सबको खाने लायक भोजन और सबको रोजगार तभी संभव हो पाएगा जब देश की जनसंख्या नियंत्रण कानुन लगाया जाएगा।

Don`t copy text!