Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री जाड़ावत के नेतृत्व में कांग्रेस ने मनाई अंबेडकर की 132 वीं जयंती।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सोनी के नेतृत्व में मनाई गई।
इस दौरान राज्यमंत्री द्वारा बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा की डॉ. भीमराव अंबेडकर ने कमजोर और पिछड़ा वर्ग को समान अधिकार दिलाने, जाति व्यवस्था का कड़ा विरोध कर समाज में सुधार लाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। यही वजह है कि बाबा साहेब की जयंती को भारत में जातिगत भेदभाव और उत्पीड़न जैसी सामाजिक बुराइयों से लड़ने, समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने जाति व्यवस्था का कड़ा विरोध कर समाज में सुधार लाने का काम किया है राज्यमंत्री राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने जय जय जय भीम के नारे का उदघोष करते हुए रैली को संविधान पार्क शिलान्यास के लिए इन्दिरा गांधी ऑडिटोरियम के लिए रवाना किया।
नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ने हमेशा समाज के पीड़ित, उपेक्षित व दबे कुचले लोगों को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष किया। उन्होंने संविधान के माध्यम से गरीब समाज को अधिकार और सम्मान दिया है। जिसकी बदौलत आज समाज में ऊंच-नीच की खाई मिट रही है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अजा जजा समाजसेवियों ने अतिथियों का स्वागत किया किला रोड स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति स्थल पर कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में जिला संगठन महामंत्री करण सिंह सांखला ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट उपसभापति कैलाश पंवार सेंट्रल जोन अध्यक्ष रमेश नाथ योगी हेरिटेज जोन अध्यक्ष बालमुकुंद मालीवाल विजयपुर मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी पांडोली मंडल अध्यक्ष आजाद पालीवाल साउथ जोन अध्यक्ष विजय चौहान चंदेरिया जोन अध्यक्ष विजय चौधरी पार्षद रणजीत लोठ रामगोपाल लोहार देवराज साहू राजेश सोनी अशोक वैष्णव अनिल भड़कत्या नवरतन जीनगर शंभुलाल प्रजापत गोपाल सालवी उदयलाल रैगर विष्णु मेघवाल रतनलाल चावला चांदमल आमेरिया रोहित बोरीवाल कोशल बैरवा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!