वीरधरा न्यूज़। प्रतापगढ़@ श्री कुणाल राजपूत।
प्रतापगढ़।जिला जेल से अवैध मोबाइल मिलने के मामले में प्रतापगढ़ की कोतवाली थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार 7 कैदियों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया। जहां सभी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। पुलिस सभी को अदालत के आदेश पर प्रतापगढ़ की जिला जेल से गिरफ्तार किया था। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस इनसे बरामद मोबाइल के विषय में पूछताछ करेगी।
कोतवाली थाना अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि जिला जेल से मोबाइल से अवैध गतिविधियों के संचालन की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। 6 फरवरी 2023 को पुलिस ने जिला जेल से सर्च ऑपरेशन के दौरान 13 मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए थे। पुलिस ने इस मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था।
अदालत के आदेश पर कारागृह संशोधन अधिनियम के तहत जब्त मोबाइल के मामले में जिला जेल में बंद मंदसौर निवासी शाहनवाज मुसलमान और प्रशांत उर्फ बसंत, जोधपुर निवासी दिनेश विश्नोई, अरनोद निवासी असलम मुसलमान, हथुनिया निवासी रहमत मुसलमान, बसाड़ निवासी सुलेमान मुसलमान और उदयपुर निवासी लोगन मीणा को गिरफ्तार किया था। बरामद किए गए मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के विषय में पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।