वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।
आकोला। क्षेत्र के उमण्ड गांव में तार टूटने से बड़ा हादसा होते होते टला। उमण्ड़ गांव में बुधवार को भेरू लाल रातडीया कि पत्नी का स्वर्गवास होने से घर के बाहर बैठक लगा रखी थी, घर के बाहर टेंट लगा हुआ था उसके नीचे शोक संतप्त परिवार और उनके रिश्तेदार व ग्रामवासी बैठे हुए थे। अचानक गांव के बीच में गुजर रही बिजली लाइन के तार टूट कर उस टेंट के ऊपर गिर गए, जिससे टेंट में आग लग गई। गनीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई बहुत बड़ा हादसा होते होते बच गया। ग्रामवासियों का कहना है कि ये तार पहले भी 5 बार टूट चुके पहले भी एक स्कूल बस पर तार टूट कर गिर गया उस समय भी बहुत बड़ा हादसा टला था, इसकी सूचना कई बार बिजली विभाग को एवम जन सुनवाई में भी कि थी लेकिन बिजली विभाग ने इस और कोई ध्यान नही दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि क्या बिजली विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है या किसी जन हानि होने का इंतजार है। ग्रामीणों का कहना है कि काफी पुराने हो चुके तार को कई जगह कट को ज्वाइंट कर वापस सप्लाई चालू कर देते है, इसलिए जल्द इस खतरे से लोगो को राहत प्रदान कराने के लिए इन तारों को बदलकर नये लगाए जावे।