वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली।करौली जिले के मंडरायल गांव के डांग क्षेत्र में चंबल नदी के किनारे अपनी बकरियां चरा रहे चरवाहा को नहाते समय मगरमच्छ पानी में खींच कर ले गया अपने पति को मगरमच्छ के चुंगल से जिंदा बचा लाई बहादुर महिला। जानकारी के अनुसार करौली जिले के मंडरायल गांव के डांग में चंबल नदी के किनारे बने सिंह मीणा उम्र 26 वर्ष अपनी बकरियां चरा रहा था इसी दौरान बकरियां चंबल नदी में पानी पीने लगी और चरवाहा भी नदी में नहाने चला गया नदी में नहाते समय मगरमच्छ ने चरवाहा बने सिंह पर हमला कर दिया एवं उसकी पैर पकड़कर पानी में खींचने लगा काफी प्रयास के बाद भी जब चरवाहा मगरमच्छ के चुंगल से नहीं छूट गया तो उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया पास में ही उसकी पत्नी विमला बाई भी मवेशी चरा रही थी चिल्लाहट सुनकर वह दौड़ करआई एवं चंबल नदी में कूदकर घायल पति को बचाने के लिए मगरमच्छ पर लाठियों से प्रहार करने लगी काफी प्रहार से भी मगरमच्छ ने चरवाहे को नहीं छोड़ा इस पर उसने एक जबर्दस्त प्रहार उसकी आंख पर किया जिससे मगरमच्छ चरवाहे को छोड़कर पानी में चला गया। इसके बाद बहादुर महिला अपने घायल पति को काफी दूर तक कंधे पर लेकर मंडरायल चिकित्सालय पहुंची एवं घायल का उपचार कराया। चंबल नदी किनारे गांव क्षेत्र में अब तक 17 लोग मगरमच्छ के हमले से जानगंवा चुके है। चरवाहे बने सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।