नवरतन रेजीडेंसी में अवैध पट्टे जारी करवाने, गेट बनाकर अतिक्रमण करने और सुरक्षा दीवार तोड़ने पर कार्यवाही कि मांग को लेकर कॉलोनीवासी पहुचे कलेक्ट्रेट।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत / श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़।शहर के संगम मार्ग स्थित गोकुल धाम सोसायटी के लोगों ने उन्हीं के पास स्थित अन्य कोलोनी नवरतन रेजीडेंसी के प्रबन्धन सीए अर्जून मूंदड़ा, वैभव मुंदड़ा और दिनेश मालानी पर नवरतन रेजीडेंसी के नाम अवैध पट्टे लेने, रोड़ पर गेट बनाकर अतिक्रमण करने सहित गोकुल धाम सोसायटी के सार्वजनिक गार्डन की पक्की दीवार गिराने जैसे गम्भीर आरोप लगाते हुए नगर परिषद चित्तौड़गढ़ के अधिशाषी अधिकारी को नवरतन रेजीडेंसी के प्रबंधकों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने कि मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है इसके अलावा ज्ञापन गोकुल धाम वासियों ने ज्ञापन की एक एक प्रतियां नगर परिषद चित्तौड़गढ़ के चेयरमैन संदीप शर्मा, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत सहित चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या को सौंप कर त्वरित कार्रवाई और उनको हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है।
संगम मार्ग स्थित गोकुल धाम सोसायटी के रहने वाले अंकुर अजमेरा ने बुधवार को ज्ञापन देते समय बताया है कि गोकुल धाम सोसायटी के पास ही में स्थित एक अन्य कोलोनी नवरतन रेजीडेंसी के प्रबंधकों जिनमें अर्जुन मुंदड़ा, वैभव मुंदड़ा और दिनेश मालानी ने हमारी कोलोनी के लोगों द्वारा बनाए गए गार्डन की दिवार व अन्य पक्के निर्माण को कल 11 अप्रैल को अवैध तरीके से जेसीबी मशीन बुलवा कर तोड़ दिया है जिससे हमारी कोलोनी के लोगों को नुक़सान हुआ है जिस पर कार्यवाही कराते हुए हमें मुआवजा दिलाया जाएं।
गोकुल धाम सोसायटी के लोगों द्वारा नवरतन रेजीडेंसी पर नदी किनारे अवैध पट्टे जारी करवाने और रोड़ पर गेट बनाकर अतिक्रमण करने का आरोप भी लगाया है जिसपर जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है।