Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री जाड़ावत के प्रयासों से अब गाँवो मे राह होंगी आसान, सड़क निर्माण के लिए 9 करोड 55 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर डीएमएफटी के अध्यक्ष जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न गांवों की 8 डामरीकरण सड़को के लिए डीएमएफटी मद से 9 करोड़ 55 लाख की वित्तीय स्वीकृतीया जारी की।
भदेसर क्षेत्र के चाम्पाखेड़ी से ब्यावर सड़क निर्माण कार्य ग्राम केसरपुरा ग्राम चाम्पाखेड़ी ग्रा पं धीरजी का खेड़ा 1 किमी. के लिए 50 लाख रुपए, मुख्य सड़क से भुतिया खुर्द ग्राम ए. नाहरगढ़ 1 किमी. 50 लाख, ग्राम केसरपुरा से भीलगट्टी तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य ग्राम केसरपुरा ग्रा. प. धीरजी का खेड़ा 2 किमी. 1 करोड रुपए जारी।
पाटनिया से मगरिया तलाई ग्राम पंचायत शम्भुपूरा 2.50 किमी 170 लाख, गांव बड़का अमराणा से मुख्यमार्ग सतखण्डा किमी सामरी 150 लाख, चिकसी से जीएसएस से जीतावल रोड तक 150 लाख, माताजी की ओरडी से वाया जोगणिया माताजी मुख्य सड़क गिलुण्ड तक ग्राम पंचायत गिलुण्ड 75 लाख, विजयपुर से भुखी माताजी तक ग्राम पंचायत विजयपुर 3.50 किमी 210 लाख की राशि मंजूर हुई है जिसकी कार्यकारी एजेंसी पीडब्ल्यूडी होगी।

Don`t copy text!