जिला स्तरीय बीसूका में विधानसभा क्षेत्र के 5 कार्यकर्ताओ मिला स्थान राज्यमंत्री जाडावत सहित कांग्रेस नेताओ का जताया आभार।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चितौड़गढ़ में जिला स्तरीय बीसूका में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के 5 कार्यकर्ताओ मिला स्थान मनोनित सदस्यों ने राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाडावत का अभार जताते हुए वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा सहित कांग्रेस नेताओ का आशिर्वाद लिया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान सरकार आयोजना (बीस सूत्री कार्यक्रम) विभाग के प्रशासनिक सुधार के अनुसरण में बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय हेतु जिला चित्तौड़गढ़ के लिए प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तर पर 21 सदस्यों की प्रथम स्तरीय समिति गठित की जिसमे राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर 5 कांग्रेस पारिवारिक पृष्ठभूमि के कार्यकर्ताओं की नियुक्तियां की गई है।
राजनीतिक नियुक्तियों में गांधीनगर के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता महेश काकानी एवं पूर्व पार्षद मनीष मीणा शिवरतन सोनी ममता जोशी रुचिका तिवारी के जिला स्तरीय बिसुका कमेटी में सदस्य मनोनित होने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सोनी हेरिटेज जोन अध्यक्ष बालमुकुंद मालीवाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने माला पहनाकर मुंह मीठा कराकर स्वागत अभिनंदन कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यमंत्री अध्यक्ष राजस्थान धरोहर प्राधिकरण सुरेंद्र सिंह जाड़ावत वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मुंदड़ा नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा का आभार व्यक्त कर मुख्यमंत्री एवं राज्यमंत्री का जयघोष किया।
स्वागत कर आभार प्रकट करने में धर्मेंद्र मूंदड़ा पार्षद रामगोपाल लोहार संदीप सिंह शम्मी टिंकू धामानी देवराज साहू कन्हैयालाल माली राजू खटीक महेंद्र शर्मा राजेश सोनी अहसान पठान शंभुलाल प्रजापत नवरतन जीनगर महेश काकानी मनीष मीणा शिवरतन सोनी शांतिलाल सालवी पार्षद प्रत्याशी रामेश्वर माली बसंतीलाल वेद संदीप तरावत शिवचरण माली आईटीसेल रामेश्वर माली कमलेश माली नासिर खान धर्मेश भारती मौजूद रहे।