Invalid slider ID or alias.

प्रतापगढ़-पुलिस पर फायरिंग मामले में सात आरोपी गिरफ्तार, 6 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा, मुख्य आरोपी रिमांड पर।

 

वीरधरा न्यूज़। प्रतापगढ़@ श्री कुणाल राजपूत।

प्रतापगढ़।पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध सख्त निरोधात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई व वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत छोटीसादड़ी डीएसपी मनीष बड़गुर्जर और थानाधिकारी दीपक कुमार बंजारा द्वारा 25 मार्च को 1283 किलो अवैध डोडा चूरा, 20 किलो अफीम, तीन स्कॉर्पियो गाड़ी और दो पिस्टल में एक जिंदा कारतूस के साथ जब्त किए थे। कार्रवाई के दौरान अपराधियों द्वारा पुलिस पर फायरिंग भी की गई थी जिसमें छोटीसादड़ी पुलिस ने दो आरोपियों को बचावी कार्रवाई में फायरिंग के दौरान पैरों में गोली मारी थी। घटना में अनुसंधान के दौराने मुख्य आरोपी गिरधारी सहित कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर अनुसंधान के बाद पुलिस रिमांड अवधि पूर्ण होने पर सोमवार को 6 आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है तथा मुख्य आरोपी को पुनः अनुसंधान हेतु पुलिस रिमांड पर लिया गया है।मुख्य आरोपी गिरधारीराम (30) पुत्र लालूराम जाट निवासी भोजासर पुलिस थाना बायतु जिला बाड़मेर को 1 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ वाहन चोरी, लूट, मारपीट, अवैध हथियारों से जानलेवा हमले के मुकदमे पूर्व में दर्ज है। उक्त आरोपी थाना शेरगढ़ जिला जोधपुर के चोरी के प्रकरण में वांछित चल रहा है जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। मुकेश पुत्र दानाराम राङ (23), निवासी शिवकर पुलिस थाना रिको बाड़मेर जिला बाड़मेर को पुलिस ने 3 अप्रेल को गिरफ्तार किया था।उक्त आरोपी के विरुद्ध पूर्व में एक अवैध मादक पदार्थ का प्रकरण दर्ज है। आरोपी मुकेश की इस प्रकरण में संलिप्तता पाई गई। जिसे सोमवार को पुलिस रिमांड की अवधि पूर्ण होने पर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। भीम सिंह (40) पुत्र रामचंद्र बावरी, निवासी चीताखेड़ा पुलिस थाना जीरन जिला नीमच को भी पुलिस ने 3 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में दो आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। प्रकरण में आरोपी भीम सिंह द्वारा प्रकरण में मुख्य आरोपियों व उनके सहयोगियों को मध्यप्रदेश क्षेत्र में रहने, खाने पीने की व्यवस्था कर सहयोग करता था। देवीलाल उर्फ रामेश्वर लाल (35) पुत्र जीतमल जाट निवासी बानसेन पुलिस थाना भदेसर जिला चितौड़गढ़ आरोपी के विरुद्ध पूर्व में 4 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।जिसे भी सोमवार को पुलिस रिमांड की अवधि पूर्ण होने पर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। इसी तरह राहुल उर्फ राधाकिशन (23) पुत्र श्यामलाल कुमावत, निवासी कनघटी पुलिस थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर म.प्र., संजय (24) पुत्र नोरंगलाल सियाग निवासी मेघावा पुलिस थाना चितलवाना जिला जालोर को पुलिस ने 5 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। जिसे सोमवार को पुलिस रिमांड की अवधि पूर्ण होने पर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। अरोपी के विरुद्ध पूर्व में एक एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज है। प्रकरण में आरोपी द्वारा जब्तशुदा चोरी के वाहन उपलब्ध करवाना पाया गया।इसी तरह रमेश (35) पुत्र बाबूलाल विश्नोई निवासी हरियाली पुलिस थाना सांचौर हाल तेतरोल थाना चितलवाना जिला जालोर को गिरफ्तार किया गया। जिसे भी पुलिस रिमांड की अवधि पूर्ण होने पर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। अरोपी के विरुद्ध पूर्व में कुल 5 आपराधिक प्रकरण दर्ज है जिसमें से तीन एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज है। प्रकरण में आरोपी द्वारा जब्तशुदा चोरी के वाहन उपलब्ध करवाना पाया गया।

Don`t copy text!