Invalid slider ID or alias.

आकोला मे विधायक ने सुने अभाव अभियोग सामुदायिक भवन खुला बरामदा के लिए विधायक मद से ₹ 3 लाख, सरपंच द्वारा 2 लाख की घोषणा।

 

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजूदिन।

आकोला। गांव के विकास के लिए ग्रामीणों को सदैव एकजुटता के साथ कार्य कर विकास को प्राथमिकता दे, गांव के गरीब किसान तक सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आम जन तक पहुंचाएं। विधायक ने ग्रामीणों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के बारे में बताते हुए लोगों को योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। नैतिकता दायित्व के साथ सरकार की योजनाओं में सेतु बनकर आमजन के विकास में सहभागिता निभाते हुए कार्य करे। ऐतिहासिक बहुमत से चुनी हुए भाजपा सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में अनेक महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम देते हुए विकास के नए आयाम स्थापित किए है। ये बात विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने अभाव अभियोग कार्यक्रम समारोह में कहे। विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने सोमवार को आकोला गांव में स्थित वाड़ी वाला भेरुजी के स्थान पर आमजन और कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उपस्थित आमजन व कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, साथी ही वाड़ी वाले भैरूजी के पास सामुदायिक भवन खुला बरामदा के लिए विधायक मद से 3 लाख रुपये का प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति की जानकारी दी एवं उसी स्थान पर ग्राम पंचायत आकोला की सरपंच तारा देवी मालीवाल ने 2 लाख रुपया ग्राम पंचायत मद से समुदायिक भवन खुला बरामदा बनाने की घोषणा की। उपस्थित श्रद्धालुओं व भोपाजी परिवार जनों ने विधायक अर्जुन लाल जीनगर एवं सरपंच तारा देवी मालीवाल, मंडल महामंत्री योगेंद्र गिरी गोस्वामी, सांवरियाजी के पूर्व सरपंच जानकी दास वैष्णव, उपसरपंच भेरु लाल जाट, समाजसेवी सरपंच प्रतिनिधि शंकरलाल मालीवाल, मंडल उपाध्यक्ष उदयलाल छिपा, भगवती लाल सेन, बद्रीलाल गुड्डा, छोगालाल माली, शंकर साहू, हिम्मत टॉक, वार्डपंच पिंटू टेलर, भाजयुमो पूर्व मंडल महामंत्री किशन माली आदि अतिथियों का स्वागत अभिनंदन भोपाजी प्यार चंद माली, लक्ष्मण लाल, लालू राम, खुमान माली, डालू माली रोशन लाल, लटूर लाल, बाबू लाल, राम लाल, गोपाल लाल, नरेश कुमार माली आदि ने स्वागत व अभिनंदन किया।

Don`t copy text!