Invalid slider ID or alias.

11 लाख रुपए लेकर ठग लिया दोस्त को : बदले में दिया पुराना चेक, रुपए मांगे तो मिली जान से मारने की धमकी।

 

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@कमलेश सालवी।

चित्तौड़गढ़। गंगरार थाना क्षेत्र के चौगावडी निवासी रविन्द्र सिंह पुत्र जीवन सिंह राणावत ने बताया कि मालवीय नगर, जयपुर निवासी गजराज सिंह पुत्र गोपाल सिंह नरूका के बेटे लखन प्रताप सिंह नरूका और किशन प्रताप सिंह नरूका से पुरानी जान पहचान थी। दोनों के साथ दोस्ती भी थी। बिजनेस को लेकर कई बार पीड़ित ने आरोपियों को रुपए उधार दिए थे। साल 2021 तक रविंद्र सिंह ने अपने दोस्त के पिता गजराज सिंह को 11 लाख रुपए दिए। अच्छी जान पहचान होने के कारण लखन प्रताप सिंह ने आश्वासन भी दिया कि यह रुपए जल्दी ही लौटा देंगे। बदले में उन्होंने एक चेक भी दिया और कहा कि यह चेक लगाने की कभी जरूरत नहीं पड़ेगी, उससे पहले ही रुपए चुका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लखन प्रताप सिंह की नियत पहले से ही ठगने की थी। इसीलिए उन्होंने पुराना चेक दिया। पीड़ित रविंद्र सिंह ने बताया कि यह पुराना वह चेक था जिस बैंक का मर्जर एसबीआई से हो चुका है। अब यह चेक किसी काम का भी नहीं है। साल 2022 के अंत में जब तक पैसे नहीं आए तो रविंद्र सिंह ने गंगरार एसबीआई में चेक लगाया। इस पर अधिकारियों ने बताया कि यह चेक अब किसी काम का नहीं है और खाताधारकों ने इस बैंक में अपना खाता भी बंद कर दिया है। दोस्ती अच्छी होने के कारण पीड़ित ने साल भर तक ना चेक लगाया और ना रुपयों की मांग की थी।
जब इस बारे में गजराज सिंह और लखन सिंह से बात की गई तो दोनों ही पैसे देने की बात करते रहे। तीन महीने तक दोनों पिता पुत्र टालमटोल करते रहे और 2 दिन पहले बताया कि अब तो चेक बेकार है। तुम हमारा कुछ नहीं कर सकते। दोनों ने जान से भी मारने की धमकी दी। इसके बाद अब रविंद्र सिंह ने गंगरार थाना पुलिस को एक रिपोर्ट पेश की, जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया, पुलिस मामले कि जाँच में जुट गईं है।

Don`t copy text!