चित्तौड़गढ़ से जैन व आमेरिया को प्रांतीय कार्यकारिणी में किया शामिल वरिष्ठ नागरिक मंच प्रांतीय सम्मेलन सम्पन्न।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़।वरिष्ठ नागरिकों की सेवा, सुरक्षा, चिकित्सा के अतिरिक्त अकेले रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की विशेष देखभाल, सम्मानजनक सामाजिक सुरक्षा पेंशन, रेल्वे कन्सेशन की पुनः बहाली, बीट व्यवस्था को मजबूत करने के साथ साथ सभी जिलों में स्थापित ट्रिब्यूनल की प्रभावशीलता को कारगर ढंग से लागू करवाना, सभी जिला मुख्यालयों पर वरिष्ठ नागरिकों हेतु भवन उपलब्ध करवाना, वरिष्ठ नागरिकों को आयकर में छूट देने, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण कल्याण अधिनियम 2007 में आवश्यक संशोधन कर उन्हें लागू करवाना, वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से मंत्रालय की स्थापना करना आदि मांगो की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए वरिष्ठ नागरिक संस्थान राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष भंवर सेठ ने मुख्य वक्ता के रूप में आर्य समाज स्मृति भवन जोधपुर में आयोजित प्रादेशिक सम्मेलन में अपने विचार व्यक्त किए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए आनंद माथुर पूर्व कुलपति लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर में कहां कि हम वर्तमान में जिए पूर्व में हम जो कुछ भी रहे हैं उन सब बातों को हमें भूलने की कोशिश करना चाहिए, निलेश नलवाया डायरेक्टर हेल्पेज इंडिया ने हेल्पलाइन 14569 पर चर्चा की नीरज कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई ने सभी वरिष्ठ नागरिकों को बैंकिंग हैबिट्स डेवलप करने का आग्रह किया।
डॉ ओम कुमारी गहलोत वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान जोधपुर ने सभी का स्वागत किया।
कार्यक्रम अध्यक्ष विश्वासराव काशीराम भदाने अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार ने कहा कि यदि वरिष्ठ नागरीकों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो आवश्यकता हुई तो हम जंतर मंतर पर धरना देंगे।कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री मदन खटोड़ ने किया।
इस अवसर पर भामाशाहों का एवम श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का एवम सभी जिला स्तर के संगठनों का सम्मान किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक जयनारायण परिहार ने किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भंवर सेठ ने सत्र 2023- 26 हेतु नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की एवं उन्हें शपथ ग्रहण करवाई।
चित्तौड़गढ़ से बसंतीलाल जैन को क्षेत्रीय सचिव व ओम प्रकाश आमेरिया को प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया गया है, वही चित्तौड़गढ़ मंच को सेवा व संस्कार के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्यो हेतु पुरुस्कृत किया गया ।
अंत में महिला अध्यक्ष सुषमा सिंघवी ने नई महिला कार्यकारिणी की नवीन रूपरेखा बनाने पर विचार व्यक्त किए और अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।