Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-चारे के भाव आसमान छू रहें फिर भी किसान गौ शाला तक पहुचा रहे चारा।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।गर्मी का मौसम आरम्भ होते ही बेसहारा जीवो के लिए भी चारा पानी की परेशानी अधिक बढ़ जाती है। खेती का कार्य सम्पूर्ण होते ही गेहूं की फसल निकलने पर भामाशाह कृषक परिवार गायों के लिए चारे की व्यवस्था करने में लग गये है।
गौशाला अध्यक्ष विशाल भादवीया ने बताया कि भाड़सोडा कस्बे में स्थित श्री कृष्ण आदिनाथ गोशाला द्वारा 20 मार्च को किसान धन्यवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें किसानों से गो शाला तक चारा पहुचाने का आहवान किया, किसानों ने गौ शाला की उत्कृष्ट व्यवस्था देख कई दान दाताओ ने बड़ी मात्रा में चारा भेजा।

इन भामाशाह किसानों ने किया चारा व खाखला दान

शम्भू जाट जेतपूरा, भेरू लाल जाट कोशीथल, मुकेश सुखवाल पोटला, जगदीश लड्डा बानसेन, देवी लालधाकड़ सुखवाड़ा, उकार जाट अमरपुरा, सदभावना सेवा ट्रस्ट भीलवाड़ा, गौ सेवक परिवार भीलवाड़ा द्वारा प्रति व्यक्ति 5 टन से ज्यादा गोमाता हेतु खाखला का सहयोग किया।
साथ ही भादसोड़ा के आसपास के सेकड़ो किसानों एवम भामाशाहों ने गौशाला में संपर्क कर गो माता हेतु चारा भेजा।
अध्यक्ष विशाल भादवीया ने बताया कि सभी किसान परिवारो द्वारा हर वर्ष गायों के चारे के लिए आर्थिक सहयोग किया जाता रहा है। गोशाला में चारे-पानी की आपूर्ति के लिए संचालकों द्वारा की गई आर्थिक सहयोग की अपील कारगर साबित हुई। धर्मप्रेमी एवं गौ भक्त दानदाताओं ने गौमाताओं के लिए चारे पानी की व्यवस्था के लिए दिल खोलकर सहयोग करना आरंभ कर दिया है।
संस्थान ने गो माताओ को चारा देने वाले सभी धरती पुत्र किसान, सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!