Invalid slider ID or alias.

50 हजार रुपए की 6 सोलर प्लेट्स चोरी, लोहे के एंगल काटकर भी ले गए चोर, वाटरशेड विभाग ने करवाया केस दर्ज।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@स्नेहा व्यास।

चित्तौडग़ढ़।चारागाह विकास काम को लेकर वाटरशेड विभाग ने 32 सोलर प्लेट्स लगाई थीं, जहां से 6 सोलर प्लेट्स चोरों ने चुरा लीं। विभाग को इसके लिए लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। विभाग के एईएन ने इसकी एक रिपोर्ट पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला राशमी थाना क्षेत्र का है।
जल ग्रहण एवं भू संरक्षण विभाग (वाटर शेड), पंचायत समिति राशमी के एईएन राम नारायण चौधरी ने बताया कि सरकार के आदेश पर चारागाह जमीन पर विकास काम करवाने के लिए उपरेड़ा में 32 सोलर पंप के लिए सोलर प्लेट्स लगाई गई थीं। बीती रात कुछ चोरों ने इनमें से 6 सोलर प्लेट्स चोरी कर लीं।

6 लोहे के एंगल भी काटकर ले गए चोर

उन्होंने बताया कि इसके अलावा बारु क्षेत्र में वायर स्ट्रिंग की लाइन से 6 लोहे के एंगल भी चोर काटकर ले गए। इस चोरी से विभाग को लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। सुबह जानकारी मिलते ही मौका देखा गया। फिर राशमी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल विभाग ने किसी पर शक नहीं जताया है।

Don`t copy text!