वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता।कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत बिनोता के पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी।
ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल शर्मा, सरपँच ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग चितौड़ के सयुक्त तत्वाधान में आम जन को जागरूकता निश्चित करने के मकसद से चलाए जा रहे जल जीवन मिशन नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के दौरान कलाकारों द्वारा नाटक प्रस्तुत किया ग।या उम्मेद खां एवम पार्टी के जितेन्द्र, श्रवण, एवं शंकर लाल द्वारा वेषभूषा पहन कर पानी बचाने, घर घर नल कनेक्शन लेने, सरकार द्वारा चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना अपनाने के लिए गीत के माध्यम से प्ररित किया।
इस दौरान कलाकारों का सरपँच ईश्वर लाल मीणा अनिल भारद्वाज दिनेश शर्मा वर्धमान जैन मदन लाल टांक मिथुन माली कुशल सिंह सोलंकी लाल चंद पटेल ललित कुमावत, मुकेश, प्यारचंद रैगर जनक दास वैष्णव सहित ग्राम वासियों ने कलाकरों की हौसला अफजाई की।