वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडग़ढ़। प्रदेश में भाजपा कि कमान स्थानीय सांसद सीपी जोशी को सौंपने ने साथ ही जिले कि राजनीती पूरी तरह से गरमाई हुई है, वही जिले के प्रमुख और कद्दावर नेताओं ने अपना दमखम दिखाना भी शुरू कर दिया है।
चित्तौडग़ढ़ पंचायत समिति से प्रधान प्रतिनिधि और क्षेत्र के वरिष्ठ और कद्दावर नेता रणजीत सिंह भाटी भी अभी विधायक कि दौड़ में आगे दिख रहें है और उन्होंने टिकिट मिलने पर चुनाव लड़ने कि बात को भी हरि झंडी दे दी है, जिससे स्थानीय राजनीती में भी उबाल आया है वही दूसरी और सीपी के खास माने जाने वाले भाटी अपनी पूरी तैयारी के साथ विधानसभा चुनाव रूपी रण कि और बढ़ना शुरू हो गये है।
हाल ही में जयपुर में प्रदेशाध्यक्ष का पदभार ग्रहण हो या चित्तौडग़ढ़ प्रवास पर जगह जगह जोशी का स्वागत हर जगह भाटी आगे नजर आये है जिससे प्रधान और सीपी के समर्थक इन्हे विधायक कि दौड़ में आगे बताते हुए विधानसभा कि तैयारी जोरो पर बता रहें है।
भाटी को अगर पार्टी से टिकिट मिलता है तो इनका चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है लेकिन ये किस विधानसभा से चुनाव लड़ने का मन बना चुके है अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है।