वीरधरा न्यूज़। शनि महाराज आली@ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।
कपासन। मेवाड के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शनि महाराज आली का तीन दिवसीय मेला 19 अप्रैल से शुरू होगा।
मंदिर कार्यकारिणी कमेटी के अध्यक्ष छगन लाल गुर्जर ने बताया कि 19 अप्रैल को हवन यज्ञ विधि विधान ध्वजा के साथ मेले की शुरुआत होगी 19 अप्रैल को बुधवार को राजस्थान की सुपरहिट भजन गायक गायिका माया गुजरी प्रकाश माली महेंद्र वास नरेश राव गायक हंसा रंगीली हिना डांगी प्रिया मारवाड़ी नृत्यांगना राजा छैला कॉमेडी कलाकार न्यूज़ राजस्थान द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुतियां की जाएगी 20 अप्रैल को गुरुवार को नरेश राव समीर लाड़ला कोटा काजल मेहरा कृष्णा भीलवाड़ा शालू नागोरी रमेश कुमावत कारोई आरोही नायक अनोखी वैस्टर्न डांसर चामुंडा म्युजिकल ग्रुप द्वारा आर्केस्ट्रा प्रसुति की जाएगी 21 अप्रैल को तुर्रा कलंगी प्रसुति की जाएगी जिसमें मेवाड़ प्रसिद्ध कलाकार द्वारा औकार दास वैष्णव पंच देवला नारायण शर्मा मंगलवाड उरमान भाई घोसुंडा भगवती लाल चिकारड़ा दुर्गेश राव लालपुरा घनश्याम वैष्णव पंच देवला कन्हैयालाल चिकारड़ा सत्तू लाल चिकारड़ा द्वारा प्रस्तुति की जाएगी।