Invalid slider ID or alias.

विवेकानन्द युवा संस्थान मनायेगा सेवा सप्ताह, जिला बैठक हुई सम्पन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। स्वामी विवेकानन्द युवा संस्थान की जिला बैठक कार्यालय पर सम्पन्न हुई।
स्वामी विवेकानन्द युवा संस्थान के जिला संयोजक किशन गुर्जर ने बताया कि संस्थान के एक वर्ष पूर्ण होने पर आज जिला बैठक आयोजित जिसमें सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि इसी माह में संस्थान द्वारा सेवा सप्ताह आयोजित किया जायेगा।
संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण सिंह राठौड़ ने सभी को बधाई देते हुए संस्था द्वारा एक वर्ष में किये गये सेवा कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी दिनों में सेवाकार्य का विस्तार करने हेतु सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि अधिक से अधिक युवाओं को जोड़कर दूरदराज के ग्रामीण अंचल तक सेवा कार्य का विस्तार किया जाये।
संस्थान के उपाध्यक्ष प्रदीप लढ्ढा ने सेवा सप्ताह में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि परिण्डा अभियान, पशुओं के पानी की खैल(प्याऊ), ऐतिहासिक धरोहर पर स्वच्छता अभियान, सेवा कार्य में प्रतिभावान युवाओं का सम्मान जैसे कार्यक्रम रखे जायेगें। इस प्रकार कई सेवा कार्य ग्रीष्म काल में आयोजित किये जायेगे।
संस्था के उपाध्यक्ष अशोक रायका ने बताया कि वर्षभर में हुए सेवाकार्यों के माध्यम से संस्था के कार्यों में दिन प्रतिदिन ग्राम स्तर तक सेवा कार्याें का विस्तार हो रहा है।
आभार सचिव पुरण सिंह राणा ने व्यक्त किया।
बैठक में संस्थान के रवि विराणी, प्रकाश भट्ट, रामेश्वर धाकड़, सुरेश गाडरी, रामनरेश गाडरी, विक्रम सिंह मेडीखेडा, प्रकाश अहीर, नीरज सुखवाल, शैतान सिंह अमराणा, दिलीप धाकड़, नरेन्द्र सिंह जवासिया, युवराज सिंह, लोकेन्द्र सिंह, हिरा लाल रायका, निलेश गुर्जर, मुकेश जाट, रमेश गुर्जर, अशोक बराडा, ओम प्रकाश जटिया, लक्ष्मण गुर्जर, राधेश्याम अहीर, गोवर्धन सालवी, रवि बैरागी, रोशन मोड़, रामेश्वर बैरवा, आशीष आर्य, शांति लाल जाट, जयदेव योगी, विक्रम सिंह, कुलदीप शर्मा, राधेश्याम गुर्जर, गौरी लाल गुर्जर, कैलाश गुर्जर, मिहिर बाघमार, मुकेश गोस्वामी, सुधीर वैष्णव, रमेश पूर्बिया, छोटू सिंह उदपुरा, हरिओम धाकड़, रोबिन सिंह, जगदीश सिसोदीया, हस्तीमल धाकड़, जगदीश जाट, गजेन्द्र सिंह, विनोद वैष्णव, ओमप्रकाश रेगर, टोनू सिंह, शंकर गुर्जर, सांवरिया गुर्जर, अजय एरवाल, लखन कुमावत, नरेन्द्र सिंह, दिनेश सेन, लक्ष्यराज सिंह, गजराज सिंह, अरमान खान, बाबु खटीक, गणेश भोई उपस्थित रहे।

Don`t copy text!