Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव से पूर्व दो दिवसीय आयोजन को लेकर बैठकों का दौर शुरू।

 

वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

बिनोता।निम्बाहेड़ा से आये संगठित ब्रह्म परिवार के बंधुओं की उपस्थिति में परशुराम जयंती कार्यक्रम को लेकर बिनोता में ब्राह्मण समाज की बैठक।
बिनोता कस्बे के किड्स हेवन विद्यालय परिसर में परशुराम जन्मोत्सव पर होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज की एक बेठक आयोजित की गई।
मनोहर लाल गर्ग एवम अक्षय भारद्वाज ने बताया की निम्बाहेड़ा में संगठित ब्रह्म परिवार के ब्राह्मण बन्धुओं द्वारा आयोजित होने वाले 15 एवम 16 अप्रेल को परशुराम जन्मोत्सव पर्व कार्यक्रम को लेकर बेठक आयोजित की गयी।
बेठक में निम्बाहेड़ा से आये सभी ब्राह्मण बन्धुओं का स्वागत उपरना पहना कर किया गया बेठक के मुख्य अतिथि जानकी लाल जोशी, नितिन चतुर्वेदी कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज शर्मा केलाश उपाध्याय ने की विशिष्ट अतिथि पार्षद ओमप्रकाश शर्मा, सुनील पुरोहित, कैलाश भारद्वाज, प्रकाश शर्मा, प्रह्लाद शर्मा, नरेश आमेटा, रमेश वैष्णव थे
आयोजित बैठक में उपस्थित सदस्यो ने आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रम की पूरी जानकरी देते हुवा कहा कि अधिक से अधिक संख्या में सभी महिला पुरुषों युवाओं को उपस्थित रहकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना है कार्यक्रम को ओर प्रभावी बनाने के लिए अपने सुजाव भी दे सकते है मशाल जुलूश 15 अप्रेल को सायंकाल निम्बाहेड़ा में निकाला जाएगा एवं मशाल जुलूस के समापन पर भगवान परशुरामजी कि महाआरती कि जाएगी।

Don`t copy text!