जनसंख्या नियंत्रण कानुन की मांग को लेकर चित्तौड़गढ़ से फिर पदयात्रा कर प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचेंगे जयपाल।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौडगढ।जनसंख्या नियंत्रण कानुन को पूरे देश मे लागु करवाने के लिए रिठौला निवासी जयपाल ओढ़ तीसरी बार चित्तौडगढ़ से दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय साउथ ब्लॉक व नई दिल्ली तक पैदल यात्रा करेंगे।
जयपाल ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देय भारत के जंगल खत्म हो रहे है जंगल की कमी आएगी तो देश मे बारीश भी कम होगी। बारिश कम होगी तो देश मे अनाज की कमी आएगी। जनसंख्या विस्फोट से कई ग्लेसियर पिगल रहे है। जिससे भारत के कई शहर डुबने की कगार पर है। भारत की जमीनों के टुकडे हो रहे है। जिससे किसानो कि आर्थिक स्थिति खराब हो रही है, देश मे जनसंख्या विस्फोट एक गंभीर समस्या है जिसको लेकर देश मे जल्द जनसंख्या नियंत्रण क़ानून लागु किया जाए इसको लेकर तीसरी बार 1 मई से हाथ मे तिरंगा लेकर पदयात्रा पर निकलेंगे।