वीरधरा न्यूज़।बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली। क्षेत्र में संचालित आबकारी विभाग द्वारा निर्धारित शराब की दुकानों पर ठेकेदारों व उनके द्वारा नियुक्त आदमियों ने लूट मचा रखी है यह लोग शराब की निर्धारित एमआरपी रेट से 2 गुना तक पैसे वसूल कर रहे हैं मित्रपुरा एवं बौंली में संचालित शराब की दुकानों पर ठेकेदारों के लोग शराब की बोतलों व अन्य में एमआरपी रेट से भी दोगुनी कीमत वसूल करके आबकारी विभाग के कानून को धता बता रहे हैं एवं शराब प्रेमी इसकी शिकायत भी करते हैं लेकिन यह शिकायत आबकारी विभाग सुन कर भी कोई कार्यवाही नहीं करता। वैसे तो शराब का सेवन कम लोग ही करते हैं और जो भी करते हैं आसानी से दुगने पैसे देकर भी खरीद लेते हैं और अगर वह दुकान पर रेट की बात करते हैं तो उन्हें शराब नहीं दी जाती और कहा जाता है ईतना ही देना पड़ेगा। लेकिन हिंदू धर्म में अनेकों त्यौंहारों पर माताजी, भेरुजी, भोमियाजी व अन्य देवी-देवताओं को सुरा चढ़ाने का प्रचलन आदि काल से चला आ रहा है। इसी क्रम में जब किसी को यह पता चलता है तो उसे आबकारी विभाग की घोर लापरवाही नजर आती है। मित्रपुरा व बौंली में संचालित शराब की दुकानों पर यह बात प्रमाणित हो चुकी है जिसमें ₹220 की एमआरपी रेट पर 280 व ₹300 वसूले गए हैं इस बारे में जब मित्रपुरा सर्किल इंस्पेक्टर श्री कृष्ण मीना से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस का काम शराब की दुकानों को समय पर खोलना एवं बंद कराना है शराब की रेट ज्यादा लेने के मामले में आबकारी विभाग ही कुछ कर सकता है आबकारी विभाग द्वारा निर्धारित सूचना पट्ट एवं रेट लिस्ट भी इनके द्वारा दुकानों पर नहीं लगाई गई है क्षेत्र के नागरिकों ने आबकारी विभाग सवाई माधोपुर से इन दोनों संचालित दुकानों पर तुरंत कार्रवाई कर रेट लिस्ट लगाने एवं भविष्य में इस तरह की शिकायत पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी देने का आग्रह किया है।