वीरधरा न्यूज़।प्रतापगढ़ @ श्री बन्शीलाल धाकड़।
राशमी। कन्ज्यूमर युनिटी एण्ड ट्रस्ट सोसायटी (कट्स) द्वारा गुरूवार को सड़क सुरक्षा पर मरमी माता धर्मशाला में पंचायत समिति स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई।
कट्स के केन्द्र समन्वयक गोहर महमूद ने बताया कि ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ विषय पर आयोजित ब्लाक स्तरीय कार्यशाला में पंचायत समिति राशमी के प्रधान दिनेशचंद्र बुनकर ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के बारे में स्वयं जागरूक होकर यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने की आदत का विकास कर सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होने युवा पीढ़ी में यातायात नियमों के बारे में जाकरूकता लाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर भी जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित करने की आवश्यकता प्रतिपादित की।
इस अवसर पर बाड़ोदा राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक के वित्तिय साक्षरता समन्वयक अरविन्द पुरोहित ने कहा कि दुर्घटना कह कर नही घटित होती हैं इसलिए समय रहते अपना बीमा अवश्य करवाना चाहिए। उन्होने प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा एवं जीवन ज्योती सूक्ष्म बीमा के बारे में विस्तार से बताया।
पुलीस चौकी पहुना के संजय सेनी नें कहा कि मोटर व्हाईकल अमेटमेंट एक्ट 2019 के तहत पेनाल्टी का भी प्रावधान है। प्रशासन द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर चालान काटा जाता है। इसका मकसद लोगों में जागरूकता लाना है। हम यातायात नियमों का पालन कर एक जागरूक नागरीक का परिचय दें। इस अवसर पर कट्स कार्ट जयपुर के वरीष्ठ कार्यक्रम अधिकारी मधुसुदन शर्मा नें कार्यशाला के उदेश्य के बारे में अवगत कराते हुए प्रशासन से ब्लाक स्तरीय यातायात समितियों के गठन करवाने के लिए अनुरोध किया।
इस अवसर पर भगवान लाल शर्मा, भगवानपुरी गोवामी, गोवर्धनलाल शर्मा, महावीरसिंह भाटी नें भी अनुभव साझा किये। कट्स के कार्यक्रम अधिकारी मदन कीर नें स्वागत उद्बोधन देते हुए संस्थागत परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन कट्स के वरीष्ठ कार्यक्रम अधिकारी मदनगिरी गोस्वामी नें किया व आभार आराधना गुप्ता ने व्यक्त किया। कार्यशाला में राशमी क्षेत्र के 50 लोगो नें भाग लिया।