Invalid slider ID or alias.

लापता पति को लेकर महिला ने एक बार फिर लगाई एसपी से न्याय कि गुहार, जताई हत्या कि आशंका।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़। ईनानी इंडस्ट्रीज में नौकरी करने वाले अशोक सेन की कार्यस्थल पर ही दुर्घटना होने के पश्चात अपना बकाया भुगतान मांगने के बाद से लापता हुए अशोक सेन का 16 दिन होने के बावजूद कोई सुराग नहीं होने के चलते पत्नी द्वारा पूर्व में एफआईआर का हवाला एवं हत्या की आशंका जताते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा।
शहर निवासी अनुराधा सेन ने एसपी के समक्ष पेश होकर बताया कि स्थानीय ईनानी इंडस्ट्रीज में उनके पति अशोक सेन नौकरी करते थे जो कि कार्यस्थल पर ऊपर से गिरने के दौरान गंभीर घायल हो गए एक साल से गंभीर रहते हुए इलाज रत रहे, परिवार बोझ तले दबता जा रहा था इसके बाद उनके द्वारा कंपनी में अपना बकाया भुगतान प्राप्त करने के लिए संपर्क किया तो उस दिन से लापता हुए जिनकी एफ आई आर दर्ज करवाई गई इससे पूर्व कंपनी प्रबंधन ने एफआईआर दर्ज नहीं कराने एवं स्वयं द्वारा सारा खर्चा उठा कर मामले में चुप्पी साधने की बात कहने की संका के चलते अशोक सेन की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए एसपी के समक्ष पेश होकर थाना कोतवाली द्वारा बरते जा रहे ढीले रवैए पर असंतोष जाहिर किया और एकल परेशान महिला की समस्या का शीघ्र निराकरण कर त्वरित कार्रवाई की मांग की।

Don`t copy text!