वीरधरा न्यूज़।आकोला@ डेस्क।
आकोला। सब जेल कपासन मे खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश रायपुरिया के द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर आयोजित किया गया। जिसमे 69 सजायाफ्ता कैदियों के जीवन में सामाजिक बदलाव लाने एवं बुरी आदतों को छोड़कर एक नया खुशहाल जीवन की शुरुआत करे ओर अपने परिवार, समाज ओर देश के लिए जीने की सभी को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर सभी की एच आई वी एड्स, सिफलिस, टी बी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही बीमार कैदियों को दवाईयां दी देकर बीमारियों से बचाव और रोकथाम के लिए जानकारी दी गई। सीएचसी कपासन से काउंसलर राधेश्याम मेघवाल, नर्सिंग अधिकारी विकास मौर्य, लैब टेक्नीशियन आदिल खान, मोहसिना बेगम ने अपनी सेवाए प्रदान की। सब जेल कपासन से विनीत कुमार, कृष्ण गोपाल, रामेश्वर लाल, राकेश कुमार, सत्येंद्र कुमार, शहनाज बेगम, सुरेश कुमार आदि ने शिविर में सहयोग प्रदान किया।