राष्ट्रीय गाडियां लोहार घुमंतू महासभा चितौड़गढ़ के 68 वे विजय प्रतिज्ञा महोत्सव मे राज्यमंत्री जाड़ावत ने कि शिरकत।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चितौड़गढ़। गाडियां लोहार कॉलोनी में राज्यमंत्री राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, एससी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया एससी बोर्ड के अध्यक्ष शंकर यादव सभापति संदीप शर्मा ने राष्ट्रीय गाडियां लोहार घुमंतू महासभा चितौड़गढ़ के 68 वे विजय प्रतिज्ञा महोत्सव के कार्यक्रम के शिरकत की।
उपनगरीय क्षेत्र औछडी स्थित गाड़िया लोहार बस्ती में चित्तौड़गढ़ दुर्ग से संबंधित प्रतिज्ञा दिवस की 68 वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक आयोजन हुआ इस आयोजन में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, राजस्थान के राज्य मंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत, राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के चेयरमैन डॉ शंकर यादव, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा के मुख्य अतिथि में आयोजन हुआ सर्वप्रथम सभापति ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि नगर परिषद के उपचुनाव में गाड़ी लोहार कॉलोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही तत्पश्चात राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने गाड़ी लोहार समाज की पैरवी करते हुए कहा कि सरकार उनके समुदाय के संरक्षण एवं विकास हेतु प्रयासरत है इस हेतु सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है तथा संबोधन में कहते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि इस गाड़िया लोहार बस्ती से कई वर्षों से मेरा जुड़ाव रहा है। आपकी महाराणा प्रताप एवं पंडित जवाहरलाल नेहरु के प्रति स्वामी भक्ति ही मुझे हमेशा एक नई ऊर्जा देती है। इसी दौरान बोलते हुए अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के चेयरमैन डॉक्टर शंकर यादव ने कहा कि पूरे राजस्थान में मुख्यमंत्री ने जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से राजस्थान के वंचित वर्ग को लाभ देने का प्रयास किया है तथा समाज के हर वर्ग के विकास हेतु सरकार प्रतिबद्ध है। तत्पश्चात मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा कि राजस्थान सरकार ने कई पिछड़ी जातियों के उत्थान हेतु बोर्ड बनाए हैं इसी श्रंखला में हाल ही के बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गाड़िया लोहार कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की है जो शीघ्र ही अस्तित्व में आएगा। जिस हेतु प्रशासनिक नोडल विभाग सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग को बनाया गया है ताकि गाड़िया लोहार समाज का शैक्षणिक एवं सामाजिक उत्थान हो सके।
इस अवसर पर लिलोठिया ने राजस्थान सरकार के धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत से गाड़ी लोहार समाज का पैनोरमा बनाने का भी आग्रह किया ताकि संपूर्ण देश भर में निवासरत गाड़ी लोहार समाज अपने गौरवपूर्ण इतिहास को जान सके। कार्यक्रम का संचालन सांवरलाल ने किया एवं कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए कालूराम चौहान फौजी ने गाड़ी लोहार समाज से संबंधित मांगों को मंचासीन अतिथियों के समकक्ष रखा ।
नवरतन जीनगर ने बताया कि इस दौरान मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य ओम प्रकाश जैदिया, संविधान रक्षक संघ के प्रदेश समन्वयक देवेंद्र दयाल सालवी, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक संयोजक डॉ. गोपाल सालवी, पार्षद रणजीत लोठ, पुर्व प्रवक्ता महेंद्र शर्मा पार्षद प्रतिनिधि मनोहर मेनारिया ऋतुराज सिंह शक्तावत, पार्षद प्रतिनिधि ओम प्रकाश मेनारिया, रेनू मेघवंशी, धर्मराज मेहरा आदि उपस्थित थे। इस आयोजित आमसभा के बाद जुलूस के रूप में असंख्य गाड़ी लोहार समाज के पुरुषों, स्त्रियों एवं युवक-युवतियों का कारवां प्रताप स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर चित्तौड़ दुर्ग की ओर रवाना हुआ।