वीरधरा न्यूज़।करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।
करोली/टोडाभीम। करौली जिले की टोडाभीम तहसील के गांव मूंडिया की अंबेडकर कॉलोनी में गुरुवार को भामाशाह राम निवास मीणा द्वारा फीता काटकर बाबा एवम दीप प्रजज्वलित कर और माल्यार्पण कर डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया गया। मुख्य अतिथि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष भामाशाह रामनिवास मीणा ने कहा कि बाबा साहब के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने देश के गरीब मजबूर पिछड़ों के उत्थान के लिए अपने जीवन को समर्पित किया उन्होंने देश में सामाजिक समरसता के लिए लड़ाई लड़ी। तेरे जिलों में नहरों के माध्यम से चंबल का पानी की लाने की योजना पर पिछले कई वर्षों से भामाशाह मीणा काम कर रहे हैं और उन्होंने सभी को इस लड़ाई में एकजुट होने की बात कही जिसका उपस्थित अपार जनसमूह ने समर्थन किया। विशिष्ट अतिथि भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मीणा ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताया के मार्ग पर चलने को कहा एवं बताया कि शिक्षा ही जीवन के सारे रास्ते खोलती है। समिति के मीडिया प्रभारी दीनदयाल सारस्वत ने बताया कि भामाशाह द्वारा क्षेत्र के विकलांग बच्चों एवं विधवा महिलाओं के लिए प्रतिमाह ₹2000 पेंशन दी जाती है। प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश गुर्जर भीम आर्मी के प्रदेश सचिव एवं संभाग प्रभारी अमित करसोलिया हरिओम आजाद जिला अध्यक्ष सियाराम मीणा , कांग्रेश के रामचरण खुरसतपुरा पूर्व सरपंच दीपक करेला आदि ने समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
निकाली गई बाइक रैली और कलश यात्रा
मूंडिया गांव के युवाओं ने भामाशाह मीणा और रविंद्र मीणा के स्वागत में जहांनगर से मोरडा स्थित भामाशाह रामनिवास मीणा के कार्यालय से मूंडिया के अंबेडकर कॉलोनी तक 10 किलोमीटर बाइक रैली निकाली गई, वही 71 महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया । कलश यात्रा में भाग लेने वाली 71 महिलाओं को भामाशाह रामनिवास मीणा की ओर से 500- ₹500 सम्मान स्वरूप भेंट किए गए। प्रतिमा अनावरण समारोह में भीम मिशन गायक मनीष मस्ताना, लोकेश कुमार एवं कई अन्य लोगों ने बाबा साहब के गीतों पर प्रस्तुति दी। समारोह में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों , पत्रकारों का माला और साफा पहना कर सम्मान किया गया। समारोह में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सुरेंद्र गढ़ी, जिला सचिव नीरज सरस, मोदी करसोलिया, जिला उपाध्यक्ष अरविंद महावर, टोडाभीम तहसील अध्यक्ष भूपेंद्र नागरबाल, गोपाल फौजी, रिटायर्ड अध्यापक नेमीचंद जाटव ,गोपाल काचरोली, कपिल बंशीवाल सूरौठ, शुगर सिंह धादरेन, भीम आर्मी जिला सचिव विनोद कुमार, वैर तहसील सचिव शिवकुमार, नितेश नदी का नगला ,सतीश कुमार बांस मोरुडा, भीम आर्मी तहसील महावीर अध्यक्ष सोनू सनेट, राजेश तिवारा, रिंकू खेड़ी हैबत, गुमान सिंह धुर्सी, टीकाराम ठेकेदार एवं सैकड़ों महिलाओं सहित दर्जनों गांवों के हजारों लोग एवं भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।