वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। शतरंज की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के चयन हेतु चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में शतरंज की जिला स्तरीय अंडर 17 बालक व बालिका वर्ग की प्रतियोगिता 9 अप्रेल को होगी।
आयोजन सचिव चेतन गौड, गोविंद चावला के अनुसार चयन प्रतियोगिता रविवार को स्थानीय कुंभानगर स्कूल, सब्जी मंडी के पास, चित्तौड़गढ़ में प्रातः 10 से 5 बजे तक होगी। प्रतियोगिता स्विस सिस्टम और फिडे रूल्स से होगी, जिसमें श्रेष्ठ चयनित बालक व बालिकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा तथा सभी को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।
चित्तौड़गढ़ जिला शतरंज संघ के सचिव निलेश बल्दवा ने बताया की 1 जनवरी 2006 या उसके बाद जन्मे प्रतिभागी ही इसमें भाग ले सकेंगे साथ ही वर्ष 2023-24 के लिए एआईसीएफ की आईडी सक्रिय होना आवश्यक है। श्रेष्ठ चयनित 4 बालक व बालिकाएं आगामी 12 से 14 अप्रैल को सिरोही में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इच्छुक खिलाड़ी गुगल फार्म के साथ अपनी प्रविष्टि 7 अप्रैल शुक्रवार को सायं 6 बजे तक डा. लीना भट्टाचार्य, आशुतोष कुमार, कृष्ण चन्द्र सोनी, विष्णु शंकर कुमावत, अली असगर बोहरा अथवा एसबीआई के पास मीरा मार्केट स्थित आफिस पर जमा करा सकेंगे।