Invalid slider ID or alias.

1. 20 लाख समर्थन मुल्य के 410 क्विंटल चनो के गबन में एक आरोपी गिरफतार।

वीरधरा न्यूज़।राशमी@ श्री विनोद छिपा पहुँना।

पहुँना।राशमी थाना पुलिस ने 1. 20 लाख समर्थन मुल्य के 410 क्विंटल चनो के गबन में एक आरोपी को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की है। पुलिस थाना से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के आदेश की पालना में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह अतिरिक्त के निर्देशन व डीवाईएसपी दलपत सिंह भाटी के सुपरविजन में अज्ञात माल मुल्जिमान की धरपकड हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । उक्त अभियान के तहत थाना राशमी पर विगत 1 अगस्त को दर्ज प्रकरण सं . 227/2020 धारा 406,420,467,468,471 भादस . में प्रार्थी राजेश कुमार पिता शम्भु लाल जाति शर्मा निवासी मण्डावरी थाना बेंगु जिला चित्तौडगढ ने प्रकरण दर्ज करवाया की मेने नेवरिया सहकारी समिति पर किसानो का समर्थन मुल्य पर खरीदा हुआ चने को प्रतापगढ वेयर हाउस पर पहुँचाने का टेण्डर मेरे नाम पर हुआ था तो मेरे को उक्त चना को प्रतापगढ वेयर हाउस पहुँचाने के लिए हुसैन खां व मनोहर लाल को गाडी भेजने हेतु बताया था परन्तु उनके द्वारा गाडी नही भेजी उस से पहले ही एक अज्ञात व्यक्ति ने प्रार्थी से सर्पक कर कहा की में गाडी लेकर जा रहा हुँ आप नेवरिया सहकारी समिति पर बता देना जिस पर प्रार्थी ने नेवरिया सहकारी समिति पर फोन करे बता दिया तो उक्त अज्ञात व्यक्ति ने नेवरिया सहकारी समिति पर जाकर दिनांक 4 जुलाई को दिन में 4 सौ 10 क्विंटल चने फर्जी नम्बर प्लेट ट्रेलर के लगा कर भरवा लिए तथा उक्त ट्रेलर प्रतापगढ वेयर हाउस पर करीब बीस दिन बाद तक भी नही पहुंचा तो प्रार्थी ने प्रतापगढ वेयर हाउस पर जाकर पता किया तो वहां पर चने नही पहुंचे तो प्रार्थी ने उक्त दिय हुए मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क किया तो उक्त मोबाईल नम्बर बंद मिले । उससे बाद प्रार्थी ने अज्ञात के खिलाफ थाना राशमी पर प्रकरण दर्ज करवाया थाना पुलिस द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया । गठित टीम द्वारा अज्ञात मोबाईल नम्बर की कॉल डिटेल निकलाई गई तो उक्त मोबाईल नम्बर से केवल प्रार्थी व सहकारी समिति वाले कर्मचारी के अलावा किसी से सर्पक नही पाया गया तो उक्त नम्बर की टावर लोकेशन के आधार पर पता किया गया तो आरोपी द्वारा ट्रेलर को नेवरिया से हमीरगढ होते हुए हाईवे से चित्तौडगढ की तरफ जाना ज्ञात आया । घटना में प्रयुक्त मोबाइल सिम के धारक की डीटेल निकलाकर पुछताछ की गई तो उक्त सीम गुम जाना बताया गया तो घटनास्थल की बीटीएस व आईपीडीआर डिटेल निकलवाई गई तथा करिब एक सौ अज्ञात नम्बरो की कॉल डिटेल व पचास अज्ञात लोगो से पुछताछ की गई व हाईवे पर टोल नाको पर लगे सीसीटीवी फुटेज का बारिकी से देखा गया तथा घटना में ट्रेलर के नम्बर की जानकारी ली गई तो उक्त नम्बर प्लेट भी फर्जी पाई गई तथा उक्त अज्ञात नम्बरो के आईएमईआई नम्बरो की करीब एक साल साल की डीटेल निकालकर उसमें आए नये नये मोबाईल नम्बर की भी एक एक साल की कॉल डिटेल निकलवाई व उसमें आए अज्ञात नम्बरो की भी एक एक साल की कॉल डिटेल निकलवाने के बाद एक संदिग्ध आरोपी की पहचान की गई तो उक्त आरोपी देवी लाल पिता शंकर लाल जाति जाट निवासी सहनवा थाना सदर चित्तौडगढ भी थाना फतहनगर जिला उदयपुर में प्रकरण संख्या 86/2016 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में वांछित होना पाये जाने से उक्त आरोपी काफी सालो से घर पर नही आना पाया जाने से आरोपी की तलाश निम्बाहेडा , निकुम्भ , बडीसादडी , उदयपुर , भीलवाडा , मोरवी , गुजरात , मध्यप्रदेश में तलाश करते हुए टीम ने अथक प्रयास करते हुए करीब चार महिने बाद उक्त आरोपी को ट्रेलर सहित डिटेन कर पुछताछ की गई तो घटना स्वीकार की गई तथा आरोपी को गिरफतार कर चार दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है । जिससे चने व सहयोगी मुल्जिमान के बारे में पुछताछ व अनुसंधान जारी है । उक्त घटना के खुलासे में अनुसंधान अधिकारी एएसआई राम लाल व कानि. नानू लाल , कानि मुकेश जाट का विशेष योगदान रहा है ।

विशेष टीम : – थानाधिकारी रमेश कविया पु.नि. मय अनुसंधान अधिकारी एएसआई राम लाल , कानि नानू लाल , रामचन्द्र , कानि मुकेश कुमार , कानि रामस्वरूप , कानि पारस , कानि रिधकरण , कानि छोगा लाल शामिल रहे ।

Don`t copy text!