वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन। मावली क्षेत्र के ग्राम लोपड़ा में विभिन्न संगठनों द्वारा पूजा भील को श्रद्धांजलि दी गई साथ ही भीम आर्मी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा उपखंड कार्यालय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के नाम उपखंड अधिकारी के पिए माखन मीणा को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पूजा भील के पिता सन्नू भील माता लक्ष्मी देवी सन्नू भील के 5 बालक बालिका है जिसमें से 4 लड़के एक लड़की कुछ दिन पहले बालिका की हत्या हो गई इसको लेकर गांव मे sc-st सर्व समाज के लोगों में शोक प्रकट किया जा रहा है इस घटना को इसको लेकर आज राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ने मृतिका बालिका के परिवार को सांत्वना दी साथ ही भीम आर्मी संगठन भीम आर्मी संगठन राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर संगठन युवा मंच मेघवाल संगठन राणा पूजा भील युवा जागृति संगठन व सरपंच द्वारा चार मांगे रखी गई है जिसमें पहली मांग पूजा भील के दोषी को नियमानुसार फांसी की सजा दी जाए दूसरी मांग राज्य सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को ₹5000000 ₹ एवं सरकारी नौकरी दी जाए तीसरी मांग गांव के विद्यालय का नाम पूजा भील राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोपड़ा किया जाए चौथी मांग पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहिम की जाए श्रद्धांजलि देने आए विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मेघवाल युवा संगठन अध्यक्ष कालू लाल मेघवाल बोयणा प्रदेश सचिव भीम आर्मी लाल मेघवाल जिला महामंत्री रोशन लाल मेघवाल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कन्हैया लाल डामोर ओमप्रकाश बौद्ध हिमालय मेघवाल ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैया लाल वाल्मीकि ब्लॉक प्रभारी सुनील मेघवाल हीरालाल मेघवाल सेवा संस्थान उदयपुर भील आदिवासी मेवाड़ भील कोर संगठन तथा जागृति सेवा संस्था संगठन तुलसी राम भील रामलाल भील देवीलाल भील पूर्व वार्ड पंच राजेंद्र मेघवाल प्रकाश चंद्र भील खटीक समाज के उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र खटीक मुकेश कुमार भील राणा पूजा युवा संगठन मावली पप्पू टेलर दिनेश चंद्र रमेशचंद्र भील आदि सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।