वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। महावीर जयंती समारोह के मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणावत ने कहा कि हमें भगवान महावीर जैसे महापुरुष की शिक्षाओंमे संयम, त्याग, समर्पण, अहिंसा व अपरिग्रह, करुणा आदि को जीवन में उतार कर हम आगे बढ़ सकते हैं। समारोह में जैन समाज अध्यक्ष व समाजसेवी कोमल सिंह मोदी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए समाज में नए आयाम स्थापित करने व चातुर्मास के दोरान समाज जनों द्वारा दिए योगदान के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष योगेश कुमार जागेटिया, गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अरविंद व्यास, पूर्व जैन समाज अध्यक्ष हुक्मी चंद लोढ़ा, जैन समाज के मीडिया प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा ने बतौर विशिष्ट समारोह को सम्बोधित किया। समारोह में पारसमल डांगी, जैन समाज रेलवे स्टेशन के मंत्री अशोक कुमार कोचिटा ने भी भगवान महावीर स्वामी की जीवनी एवम जयन्ति पर विचार व्यक्त किए।
समारोह में साधना एवम परी ने ” हम जैन है , कर्म से जैन है” युगल नृत्य प्रस्तुत किया। सुजान मल सुराणा ने “इस जैन धर्म की नगरी में संतों का बोलबाला” गीत की प्रस्तुति दी, वहीं सुहावनी सुराणा ने मुक्तक प्रस्तुत किया। समारोह में दिव्या सुराणा द्वारा गीत “मुझको तारो तारणहार, नैया डूबे है मझधार” गीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जैन पाठशाला के बालकों द्वारा सेठ सुदर्शन व अर्जुन माली पर जैन पाठशाला की शिक्षिका वीणा सुराणा के निर्देशन में नाटक का मंचन किया गया। समारोह का संचालन श्री संघ के मंत्री सागरमल सुराणा ने किया। महावीर जयंती समारोह के विशिष्ट अतिथि रेलवे स्टेशन जैन समाज के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन, पूर्व जैन समाज अध्यक्ष हुक्मीचंद लोढा, सहित समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे। इस पूर्व नगर के मुख्य मार्गो से बैंड बाजों के साथ महावीर स्वामी के जयकारे लगाते हुए जैन समाज जनों ने भव्य शोभायात्रा निकाली।