वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।
बिनोता। कस्बे के सकल जैन समाज के सदस्यो द्वारा महावीर जन्म कल्याणक कि शोभायात्रा भगवान महावीर स्वामी के जयकारों के साथ निकाली गई।
सकल जैन समाज के जसवन्त डोसी अमर सिंह मुनेत ने बताया कि कस्बे के सभी जैन के सदस्यो की उपस्थिति में जुलुस आदिनाथ मन्दिर से बेंड बाजो के साथ निकाला गया वरघोड़े की बोली हस्तीमल प्रकाश चन्द्र चपलोत परिवार के नाम रही।
जुलुस में वरघोड़ा सबसे आगे था वरघोड़े पर क्षितिज व विरांश चपलोत बैठे थे।
राजेश टिमरूवा विक्रम मुनेत ने बताया कि जुलुस सदर बाजार चारभूजा मन्दिर पुराना बस स्टेंड जमाईपुरा भामादोह मोहल्ले से होता हुए विमलनाथ मन्दिर पहुँचा रास्ते मे शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया।
जुलूस के दौरान भवँर लाल सिंघवी बाबूलाल बाफना पुखराज चपलोत शौकीन चपलोत हीरा लाल लोढ़ा युवा कार्यकर्ता विकास चपलोत अंगूर मुनेत शौकीन मुनेत प्रकाश मुनेत, अभयबाफना ,सुनीलचपलोत ऋषभ जैन, वर्धमान, हितेश, संयम, अंकुश टिमरूवा अर्पित पटवारी हार्दिक जैन, लाल चंद लोढ़ा दीपक चपलोत विशाल मुनेत, उम्मेद डोसी प्रसन्न डोसी सहित सभी महिलापुरुषो ने जयकारों के साथ निकाला सदस्य अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर जुलूस में साथ रहें जुलूश में महिला मंडल की सुमन जैन ने बताया कि जुलूश में महिला मण्डल की प्रिया मुनेत सुनीता डोसी विमला मुनेत मधु मुनेत, रीना मुनेत रजनी जैन रानू जैन ज्योति लोढ़ा डिम्पल चपलोत, संगीता लोढ़ा कविता डोसी उमराव चपलोत प्रतिभा बाफना प्रमिला मुनेत आयुषी मुनेत प्रतिभा जैन कविता डोसी सहित महिला मंडल की सदस्या मौजूद थी।